आज धनतेरस का त्योहार है और इसी दिन आयुर्वेद दिवस भी मनाया जाएगा. वहीं इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बुजुर्गों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. वह 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत करेंगे. इस बाबत पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आज आयुर्वेद दिवस पर दोपहर करीब 12:30 बजे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया जाएगा. साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत का भी विस्तार किया जाएगा. पीएम ने लिखा कि मैं स्वास्थ्य, फिटनेस और कल्याण के प्रति उत्साही सभी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान करता हूं. दरअसल धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर पीएम मोदी स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही पीएम मोदी आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज के विस्तार का भी शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी कई स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी भारत के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. इसमें एक पंचकर्म हॉस्पिटल, फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक आयुर्वेदिक फार्मेसी, एक स्पोर्ट मेडिसिन यूनिट, एक सेंट्रल लाइब्रेरी, एक आईटी और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर और 500 सीटों वाला एक ऑडिटोरियम शामिल है. पीएम मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वो हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, बिहार के पटना, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, मध्य प्रदेश के भोपाल, असम के गुवाहाटी और नई दिल्ली में विभिन्न एम्स में सुविधा और सेवा विस्तार का उद्घाटन करेंगे, जिसमें एक जन औषधि केंद्र भी शामिल होगा. पीएम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक और ओडिशा के बरगढ़ में एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी मध्य प्रदेश के शिवपुरी, रतलाम, खंडवा, राजगढ़ और मंदसौर में पांच नर्सिंग कॉलेजों, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, तमिलनाडु और राजस्थान में 21 क्रिटिकल केयर ब्लॉकों और नई दिल्ली स्थित एम्स और हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अनेक सुविधाओं और सेवा विस्तारों की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा वह मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ईएसआईसी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे और हरियाणा के फरीदाबाद, कर्नाटक के बोम्मासंद्रा और नरसापुर, मध्य प्रदेश के इंदौर, उत्तर प्रदेश के मेरठ और आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में ईएसआईसी अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं से करीब 55 लाख ईएसआई लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. वहीं आज पीएम मोदी स्वास्थ्य सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए हेल्थ केयर इंस्टीट्यूशन में ड्रोन सेवाओं का शुभारंभ करेंगे. साथ ही पीएम यू-विन पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे. यह टीकाकरण प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाकर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को लाभ पहुंचाएगा. इसके अलावा वह एक पोर्टल भी लॉन्च करेंगे.
Related Posts
सर्राफा बाजार में चांदी का भाव गिरा, सोने की कीमत में बदलाव नहीं
नई दिल्ली, 25 जुलाई घरेलू सर्राफा बाजार में आज लगातार चौथे दिन कमजोरी नजर आ रही है। हालांकि सोने के…
प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को अयोध्या जाएंगे
प्रधानमंत्री अयोध्या में नागरिक सुविधाओं के सुधार और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11,100 करोड़ रुपये से…
फिल्म ‘दंगल’ फेम सुहानी भटनागर की दुर्लभ बीमारी से हूई थी मौत
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर का 17 फरवरी को दिल्ली में निधन हो…