अलीगढ़ 11 जुलाई रविन्द्र आनंद।कोतवाली क्षेत्र के तुर्कमान गेट पुलिस चौकी के सामने एवं नगर निगम के ऑफिस के बराबर में यह जो पुलिया हैं उसका कुछ हिस्सा टूट चुका है जिसके कारण निकलना खतरे से खाली नहीं होता और वहां के दुकानदार चिंटू चौधरी राज एवं रॉबिन चौधरी ने बताया कि यह पुलिया आए दिन बंद हो जाती है जिसके कारण यहां पर पानी भर जाता है और पानी भरने से जो लोग गाड़ियों से निकलते हैं उन्हें अंदाजा नहीं हो पता कि यह पुलिया कहां तक टूटी हुई है और कहां तक पूरी है जिसकी वजह से आए दिन इस पुलिया के अंदर स्कूटर मोटरसाइकिल और साइकिल वाले नाले में नीचे गिर जाते हैं नाला गहरा होने के कारण बड़ी परेशानी से उनको निकाला जाता और कई बार देखा गया है कि यहां गाय भैंस वगैरह भी इस जगह पर गिर जाती है और बारिश होती है और पानी भरता है तो यह बहुत ज्यादा खतरनाक जगह बन जाती है और नगर निगम का ऑफिस बिल्कुल बराबर में है उनसे भी कहा गया है इसके अलावा नगर निगम के अलग-अलग अधिकारियों से भी कहा गया लेकिन कोई भी इस तरफ देखने को तैयार नहीं है शायद ये लोग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं जबकि इसके बिल्कुल बराबर में ही पानी के अंदर ट्रांसफार्मर भी रखा हुआ है कभी भी करंट आने का खतरा रहता है और नीचे नाला इतना चौड़ा होता चला जा रहा है कि जिसमें रोड को भी अपने आगोश में ले लिया है जिसके कारण ई रिक्शा वगैरा गिरते रहते है हम अखबार के माध्यम से नगर निगम के आला अधिकारियों से कहना चाहते हैं कि इस तरफ ध्यान दें और किसी भी बड़े हादसे को होने से रोक ले
पुलिया का हाल हे बेहाल नगर निगम अधिकारी चैन की नीद सो रहे हैं
