ePaper

बृज प्रसिद्ध दाऊजी महाराज का मेला सदर विधायक के प्रयास से हुआ राजकीय मेला घोषित, पहली किस्त जारी, सदर विधायक ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

हाथरस। हाथरस ( आरिफ खान)  गुरुवार 8 अगस्त को यह जानकर हर्ष होगा कि  लोकप्रिय विधायक अंजुला माहौर के अथक प्रयासों से दाऊजी महाराज की कृपा से हाथरस का लख्खी मेला को राजकीय मेले की स्वीकृति मिलने पर, ऐसी हाथरस की लोकप्रिय विधायक अंजुला माहौर को हाथरस की जनता की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाए और  विधायक की तरफ से मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा का धन्यवाद आभार। जिन्होंने निवेदन स्वीकार कर मेला को राजकीय मेला घोषित करा। कैबिनेट में पास करने की कृपा करी साथी आप सभी को यह जानकारी देते हुए हर्ष होगा कि राज्य मिला घोषित होने के बाद शानस द्वारा पहली किस्त 50 लाख रुपए मिल गई है । जो की दाऊजी महाराज के मंदिर मेला प्रांगण में उचित कार्य करने हेतु और समस्याओं का समाधान करने के लिए पर्याप्त राशि होगी जरूरत पड़ने पर और भी राशि लाने का प्रयास किया जाएगा अंजुला सिंह माहौर की पहल पर और आप सभी के सहयोग से दाऊजी महाराज मेला राजकीय घोषित हो गया है।
Instagram
WhatsApp