ePaper

राजस्थान में कई ठिकानों पर एनआईए की रेड, हथियार और नशा तस्करी को लेकर कार्रवाई

राजस्थान के कई इलाको में हथियार तस्करी और नशा तस्करी के मामले को लेकर एनआईए एक्शन में आ गई है. एनआईए ने शुक्रवार सुबह श्रीगंगानगर के 13 ठिकानों पर छापेमारी की और इसके साथ ही हनुमानगढ़ के संगरिया इलाके में भी छापेमारी की. एनआईए की इस कार्रवाई से तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ होने की संभावना है. इस कार्रवाई को लेकर एनआईए की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस समय श्रीगंगानगर जिले में करीब दो दर्जन से भी अधिक इलाकों में एनआईए की छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के नेटवर्क से जुड़े संदिग्ध लोगों पर की गई है.एनआईए बॉर्डर तस्करी मामलों में पिछले कई दिन से लगातार जांच कर रही हैं. इस मामलों को लेकर एनआईए की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा कि इस कार्रवाई के अंतर्गत एजेंसी आतंकी फंडिंग और अवैध हथियारों की सप्लाई को लेकर जांच कर रही थी. वहां की लोकल पुलिस का कहना है कि एनआईए ने उन्हें छापेमारी से संबंधित ऐसी किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी थी. पुलिस का कहना है कि वह अपने स्तर पर इस मामले की जांच कर रही है. इस रेड को लेकर एनआईए की तरफ से भी कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आपको बता दें कि हाल ही में एनआईएने दौसा के कई धार्मिक स्थलों पर छापेमारी की थी. जानकारी के अनुसार एनआईए ने कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक बदमाश को हाल ही में जबरन वसूली, धमकी और हथियार तस्करी के आरोप में डिटेन किया था. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपने दोस्त को साथ मथुरा, वृंदावन, मेहंदीपुर बालाजी जैसे कई धार्मिक स्थलों पर छिपा रखा था. इसी को आधार बनाते हुए एनआईए ने इन धार्मिक स्थलों पर छापेमारी की थी.

Instagram
WhatsApp