ePaper

रेलवे का नया तोहफ़ा, अब बिना कैंसिल किए बदल सकेंगे ट्रैवल डेट,

आज के तेज़-तर्रार दौर में ट्रेन में कन्फर्म सीट मिल जाना किसी “जैकपॉट” से कम नहीं। ख़ासकर त्योहारों के मौसम में जब हर कोई घर जाने की तैयारी में होता है, तब एक-एक टिकट की क़ीमत सोने के भाव चढ़ जाती है। ऐसे में अगर अचानक प्लान बदल जाए, तो सबसे बड़ा सवाल यही उठता है  अब क्या करें? टिकट कैंसिल कराएं या नई टिकट बुक करें ज़्यादातर लोग बिना सोचे-समझे टिकट कैंसिल कर देते हैं, फिर नई टिकट के लिए माथापच्ची शुरू होती है। नतीजा — कैंसिलेशन चार्ज कटता है, पैसे का नुकसान होता है और कन्फर्म सीट दोबारा मिलना लगभग नामुमकिन बन जाता है।लेकिन अब यह सिरदर्द खत्म होने वाला है। भारतीय रेलवे यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए एक नए नियम पर काम कर रहा है। इस नियम के लागू होने के बाद, अगर आपके पास कन्फर्म टिकट है और किसी कारणवश ट्रैवल डेट बदलनी पड़े, तो अब आपको टिकट कैंसिल नहीं करनी होगी। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, जनवरी 2026 से यह नई सुविधा शुरू होने जा रही है। अब यात्री अपनी बुक की गई कन्फर्म टिकट को नई यात्रा तारीख़ पर शिफ्ट कर पाएंगे, बशर्ते उस दिन सीट उपलब्ध हो। यह सुविधा केवल IRCTC पोर्टल और ऐप से बुक की गई टिकटों पर लागू होगी। यात्री अपने IRCTC अकाउंट में लॉगिन करेगा। नई तारीख़ सिलेक्ट करने पर सिस्टम चेक करेगा कि सीट उपलब्ध है या नहीं।अगर सीट खाली है, तो नई डेट पर टिकट ट्रांसफर हो जाएगी।अगर उस दिन किराया ज़्यादा है, तो फर्क़ का भुगतान करना होगा।यानी अब आपको न तो टिकट कैंसिल करनी पड़ेगी, न ही नया टिकट बुक करने की झंझट उठानी होगी। कैंसिलेशन चार्ज से छुटकारा नई टिकट बुकिंग की झंझट खत्म कन्फर्म सीट दोबारा पाने की संभावना बरकरार समय और पैसे दोनों की बचत पारदर्शी और उपयोगी सिस्टम जो आम यात्रियों के लिए राहत बनकर आएगा रेलवे अधिकारियों के अनुसार, “यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। नया नियम लाखों यात्रियों को राहत देगा। अभी तक टिकट की तारीख़ बदलने का कोई सीधा विकल्प नहीं था — पहले कैंसिलेशन जरूरी था। अब यात्री अपनी यात्रा की योजना में बदलाव के बावजूद उसी टिकट को आगे इस्तेमाल कर सकेंगे।” रेल मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि यह सुविधा जनवरी 2026 से लागू की जाएगी। फिलहाल इसके लिए तकनीकी परीक्षण चल रहा है ताकि यह फीचर IRCTC के पोर्टल और मोबाइल ऐप दोनों पर सुचारू रूप से काम करे।त्योहारों के सीजन में जब हर सीट की अहमियत होती है, तब रेलवे की यह नई सुविधा आम यात्रियों के लिए राहत की सौगात है। अब प्लान बदलने पर ना घबराएं, ना टिकट कैंसिल करें  बस डेट बदलें और सफ़र जारी रखें!

Instagram
WhatsApp