ePaper

शुभांशु शुक्ला ड्रैगन यान से इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पहुंचे, 14 दिन अंतरिक्ष में रहेंगे

ड्रैगन अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया है. भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भी इस अंतरिक्ष यान से स्पेस गए हैं. वो 14 दिन स्पेस में रहेंगे. इससे पहले उनका वीडियो मैसेज सामने आया था, जिसमें उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था- अंतरिक्ष से नमस्कार! एक बच्चे की तरह अंतरिक्ष में चहलकदमी करना और खाना-पीना सीख रहा हूं. मैं बहुत सो रहा हूं. यह एक छोटा लेकिन भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की दिशा में यह एक स्थिर और ठोस कदम है. भारतीय वायुसेना ने कहा, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ऐतिहासिक यात्रा पर निकले हैं. पृथ्वी से बाहर तिरंगा लहराने वाले स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा के मिशन के 41 साल बाद यह अद्भुत क्षण आया है. यह एक मिशन से कहीं बढ़कर है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक पोस्ट में कहा, भारत सहित 4 देशों के अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने वाला अंतरिक्ष मिशन मील का पत्थर साबित होगा. देश को उन पर गर्व है. उन्हें और उनके साथियों को शुभकामनाएं.

Instagram
WhatsApp