रांची: अफसर कुरैशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुरेश कॉन्फ्रेंस और पूर्व अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हसीन अख्तर पूर्व प्रदेश सचिव राष्ट्रीय जनता दल ने आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के गुलाम अहमद अमीर से सर्किट हाउस में मुलाकात की। अफसर कुरैशी झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर से कहा कि लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी एक मजबूत उम्मीदवार दे और ऐसा उम्मीदवार जो लोगों से जीतने के बाद लगातार लोहरदगा की जनता के सुख-दुख से जुड़े रहे ।उन्होंने ध्यान से उनकी बातें सुनी और कहा कि कांग्रेस लोहरदगा में मजबूत और अच्छा उम्मीदवार देने जा रही है।
