फिरोजाबाद टूंडला 8 मार्च मुशाहिद अली हाशमी।पुलिस महानिदेशक लऊनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान आपरेशन क्लीन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला व नायब तहसीलदार टूण्डला की उपस्थिति में आज दिनांक 08.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक टूण्डला द्वारा 27 अभियोगों से सम्बन्धित एवं 03 एमवी एक्ट से सम्बन्धित कुल 30 वाहनों की नीलामी करायी गयी है, जिसमें 82 स्क्रैपकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमे सें श्री गुलाब कादिर पुत्र बुन्दा बाबू प्रधान निवासी मदीना कालोनी रामगढ़ थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद द्वारा अन्तिम बोली 8,31,000 रुपये की लगायी गयी जिसमें क्षेत्राधिकारी टूण्डला व नायब तहसीलदार टूण्डला द्वारा स्क्रैपकर्ता गुलाब कादिर उपरोक्त के पक्ष में नियमानुसार सुपुर्द किये गये ।
आपरेशन क्लीन” के अन्तर्गत थाना टूण्डला पर 27 मुकदमा से सम्बन्धित एवं 03 एमवी एक्ट से सम्बन्धित कुल 30 वाहनों की नीलामी करायी गयी
