मंगलवार से लेकर अब तक देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में अपनी उड़ानों को रद्द किया है. देश भर में इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे एक्शन मोड में आ गई है. रेलवे ने यात्रियों की भारी डिमांड को देखते हुए, ट्रेनों में सीटें उपलब्ध करवाने का फैसला किया है. इसके लिए रेलवे ने देश भर की कुल 37 ट्रेनों में अतिरिक्त 116 कोच लगाए हैं. ये कोच 114 से अधिक ट्रिप लगाएंगी.रेलवे की ओर से सामने आई जानकारी के अनुसार, दक्षिण रेलवे ने सबसे अधिक ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं, जिससे 18 ट्रेनों में यात्रियों की कैपिसिटी बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार, जिन रूट्स पर सबसे अधिक डिमांड है, उन रूट्स की ट्रेनों में अतिरिक्त चेयरकार और स्लीपर कोच लगाए गए हैं. छह दिसंबर 2025 से इन अतिरिक्त कोचों की सर्विस शुरू हो जाएगी. दक्षिण भारत में रहने वाले लोगों को इससे बहुत मदद होगी. उत्तरी रेलवे ने आठ ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाए हैं. इसमें 3AC और चेयर कार कोच जोड़े गए हैं. इसके अलावा, पश्चिमी रेलवे ने सबसे अधिक डिमांड वाली चार ट्रेनों में 3एसी और 2एसी के एक्स्ट्रा कोच जोड़े हैं. आज से नए कचों की सर्विस शुरू हो जाएगी. रेलवे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए चार स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है, इनकी सूची निम्नलिखित है… गोरखपुर – आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर स्पेशल (05591/05592), 7 से 9 दिसंबर 2025, चार ट्रिप नई दिल्ली – शहीद कैप्टन तुषार महाजन – नई दिल्ली रिजर्व्ड वंदे भारत स्पेशल (02439/02440), 6 दिसंबर 2025 नई दिल्ली – मुंबई सेंट्रल – नई दिल्ली रिज़र्व्ड सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001), 6 और 7 दिसंबर 2025, हजरत निजामुद्दीन – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रिजर्व्ड सुपरफास्ट स्पेशल (04080), 6 दिसंबर 2025
