ePaper

(इंडिया) गठबंधन की चौथी बैठक टली, तीन राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बुलाई थी बैठक

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के बड़े नेताओं की कल होनेवाली बैठक टल गई है. अगली बैठक की तारीख बाद में आएगी. I.N.D.I.A ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की बैठक कल शाम 6 बजे होगी. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कुछ घटक दलों के प्रमुख नेताओं के पास 6 दिसंबर को समय की अनुपलब्धता के चलते बुधवार को होने वाली बैठक स्थगित की गई. फिलहाल गठबंधन की ‘अनौपचारिक समन्वय बैठक’ होगी. जिसमें पार्टियों के संसदीय दल के नेता शामिल होंगे. इससे पहले I.N.D.I.A गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं. अगर इस बारे में जानकारी होती तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं जाती. मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हूं.’ वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज साफ कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का बुधवार को दिल्ली में होने वाली विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक में जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. चौधरी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष का कल इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं है. पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव या राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अधिकृत कोई अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे.’ यह पूछे जाने पर कि क्या चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव का बैठक में शामिल न होना तय था, इस पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि बैठक के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की छह दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक बुलाई गई थी. हाल के विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा था कि वह परिणाम से निराश नहीं हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी लोकसभा चुनावों में परिणाम अलग होंगे. बहरहाल, सपा प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया था कि विपक्षी दलों को बीजेपी जैसी ‘बड़ी पार्टी’ से लड़ने के लिए काफी तैयारी करनी होगी.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक के नेता एमके स्टालिन चक्रवात के कारण पैदा हुए हालात के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सकते थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम है. ऐसे में आगे की तारीख के लिए बैठक को स्थगित किया गया है.’ ‘इंडिया’ गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं. गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था. समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी.

Instagram
WhatsApp