ePaper

इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के नवाचारों में करें नवीनता का प्रयोग:- अश्वनी जैन

फिरोजाबाद-7 अगस्त मुशाहिद अली हाशमी।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की जसराना ब्लॉक की एक  कार्यशाला प्रधानाध्यापकों की बीआरसी सिविल लाइन दबरई, फिरोजाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में आयोजित की गई।
इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय अपनी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर अपनी स्कूल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। इसमें नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों के नाम पर बैंक का खाता होना चाहिए। यदि खाता बच्चे का नहीं है, तो खाता माता पिता के संयुक्त खाते में बच्चे का जुड़वा कर उसे फर्स्ट होल्डर बना दें। विचार में अधिकतम 300 शब्दों की सिनॉप्सिस होनी चाहिए। प्रथम स्तर पर जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपये की धनराशि उस विद्यार्थी के खाते में भारत सरकार द्वारा भेजी जाती है। इस धनराशि के उपयोग से चयनित विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रथम स्तर पर करेंगे। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2024 है। उन्होंने बताया कि आईडिया का टाइटल आकर्षक होना चाहिए एवं उसकी सिनॉप्सिस में नवीनता होनी चाहिए, पुराने विचारों को त्याग करके नवीनतम तकनीकी के विचार प्रस्तुत करें।
कार्यशाला में विजय पाल सिंह, भीकम पाल सिंह, अवधेश कुमार, मुकुट सिंह, अवनीश कुमार, राहुल कुमार, राघवेन्द्र सिंह, सहदेव सिंह, प्रमोद कुमार, रामगोपाल धनगर, अशोक कुमार, राकेश कुमार, ओमवीर सिंह, राजीव कुमार, मुकेश कुमार, भवनेश चन्द्र कुलश्रेष्ठ, असीम विक्रम, माधौ सिंह प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp