पिछले 24 घंटों में उत्तर भारत में सर्दी का असर काफी बढ़ गया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान 5°C से नीचे दर्ज किया गया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में भी इसी तरह तापमान में गिरावट देखी गई. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5°C से 10°C के बीच रहा. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी ठंड बढ़ी है. पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 3°C दर्ज किया गया. दिल्ली और हरियाणा के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी कम पाया गया. वहीं बिहार और विदर्भ के कुछ क्षेत्रों में भी तापमान सामान्य से बहुत कम दर्ज किया गया.मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 5 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में शीतलहर जारी रह सकती है. 6 और 7 दिसंबर को झारखंड में भी शीतलहर का असर रहेगा. 5 से 9 दिसंबर तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह घना कोहरा छाने का अंदेशा है. 5-7 दिसंबर तक हिमाचल में तथा 5-6 दिसंबर को ओडिशा में भी घने कोहरे की संभावना है. अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 3-4 दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 3-4°C की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा, 5 दिसंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है, साथ ही कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. अगले दो दिनों में बिहार में मौसम बदलेगा. पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, मिथिला क्षेत्र, सुपौल, अररिया और किशनगंज में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. पटना, गया, नालंदा, औरंगाबाद, भागलपुर और बांका में ठंड बढ़ने और दृश्यता कम होने की चेतावनी जारी की गई है. हरियाणा और पंजाब में सर्दी तेजी से बढ़ रही है. पंजाब के बठिंडा में पारा 4°C तक गिर गया. चंडीगढ़, पटियाला, लुधियाना और फिरोजपुर में तापमान 5°C के आस-पास है. हरियाणा के कई हिस्सों में भी ठंडी उत्तर–पश्चिमी हवाओं से ठिठुरन बढ़ी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 10 दिनों तक सर्दी और कोहरा बना रहेगा. राजस्थान में कई जिलों में शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में तापमान 3°C तक पहुंच गया है. माउंट आबू में तापमान शून्य से नीचे भी जा रहा है, जिससे यह राज्य के सबसे ठंडे स्थानों में गिना जा रहा है. यूपी में ठंड बढ़ रही है और घना कोहरा सुबह दिखाई दे रहा है. अगले सप्ताह शीतलहर और भी बढ़ सकती है. फिलहाल ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह हल्का कोहरा छा सकता है. शीतलहर का असर भी रहेगा. अधिकतम तापमान 22-24°C और न्यूनतम 4-6°C हो सकता है. उत्तर-पश्चिमी हवाएं सुबह 10 किमी/घंटा और दोपहर 12 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी. कुल मिलाकर आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप और बढ़ने वाला है. लोगों को गर्म कपड़े पहनने, जल्दी सुबह और देर रात यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी बढ़ी, कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
