ePaper

एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर का वार्षिकोत्सव विद्यालय प्रांगण में मनाया गया

गोरखपुर, 21 दिसम्बर, 2023: एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर का वार्षिकोत्सव 21 दिसम्बर, 2023 को विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया। श्री श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘फ्रेगरेंस‘ का विमोचन किया एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिया। इस अवसर पर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी श्री पंकज कुुमार सिंह, उप मुख्य इंजीनियर/गोरखपुर क्षेत्र श्री हर्षित कुमार, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री आर.पी. चन्द, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सक्सेना, शिक्षक/शिक्षिकायें, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, अभिभावक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व के विकास के लिये सतत प्रयत्नशील रहना चाहिये। उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडलों की प्रशंसा करते हुये कहा कि प्रदर्शनी से विद्यार्थियों के मस्तिष्क का विकास होता है तथा इससे विद्यार्थियों के बौद्धिक, कलात्मक, साहित्यिक एवं वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित किया जा सकता है। इसके लिये शिक्षकों को कठिन परिश्रम करना होगा।इस अवसर पर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी श्री पंकज कुुमार सिंह ने कहा कि जीवन में खेलकूद का विशिष्ट स्थान है। खेलकूद से छात्रों में अनुशासन आने के साथ उनके नेतृत्व की भावना का विकास होता है। क्रीड़ा गतिविधियों से छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को भी बल मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों से सीधे संवाद करते हुये उन्हें सफलता प्राप्ति हेतु टिप्स दिये तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

कक्षा 11 की शाम्भवी शुक्ला को विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार प्रदान किया गया। कक्षा 09 के अंकित कुमार, कक्षा 10 की सत्या शुक्ला, कक्षा 11 के कृष्णा गुप्ता एवं कक्षा 12 के अंकित शर्मा को सर्वोत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया। व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में बेबी बालकों में राज निषा, कक्षा 05 (ब्लू हाउस), बेबी बालिकाओं में अंशिका गोंड, कक्षा 05 (ग्रीन हाउस), जूनियर बालकों में आदर्श साह, कक्षा 08 (रेड हाउस), जूनियर बालिकाओं में तृषा यादव, कक्षा 06 (ब्लू हाउस), दीक्षा शर्मा, कक्षा 6 (रेड हाउस), सीनियर बालकों में श्रेयांश राय, कक्षा 12 (ग्रीन हाउस) तथा सीनियर बालिकाओं में साक्षी तिवारी, कक्षा 10 (ब्लू हाउस) ने चैम्पियंस ट्राफी प्राप्त की। खेलकूद की शील्ड ब्लू हाउस, लिटरेरी की शील्ड ग्रीन हाउस एवं सर्व विजेता की शील्ड ब्लू हाउस को प्रदान की गई।

प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सक्सेना ने विद्यालय की योजनाओं के बारे में बताया कि आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) एवं मास मीडिया विषय की कक्षायें आगामी सत्र से चालू कर दी जायेंगी। उन्होंने विद्यालय के विकास तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की आगामी रूपरेखा प्रस्तुत की।

Instagram
WhatsApp