ePaper

एयरबस के A320 फैमिली विमानों के सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी खराबी, भारत समेत दुनियाभर की हवाई सेवाएं प्रभावित

दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले एयरक्राफ्ट एयरबस A320 फैमिली विमानों में तकनीकी खामी पाई गई है. जिससे भारत समेत दुनियाभर में हजारों  उड़ानों पर इसका असर देखने को मिल रहा है. क्योंकि विमानों के सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामी मिलने के बाद ए320 फैमिली विमानों को ग्राउंड किया गया है. इसके बाद इन विमानों के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जाएगा. जिससे भारत में एयर इंडिया और इंडिगो जैसी विमानन कंपनियों की उड़ानों पर असर देखने को मिलेगा.  एयरबस A320 विमानों के सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामी का पता चलने के बाद भारत में 350 से ज्यादा विमानों को ग्राउंड किया गया है. जिससे कई उड़ानों के स्थगित होने की संभावना है. बता दें कि भारत में इंडिगो और एयर इंडिया ग्रुप के लगभग 350 से ज्यादा A320 फैमिली विमान इस प्रक्रिया में शामिल होंगे. ए320 विमानों के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने में 2-3 दिनों का समय लग सकता है. इसके बाद ये विमान सोमवार या मंगलवार से फिर से उड़ान भर पाएंगे. बता दें कि इंडिगो के बेड़े में 350 से अधिक A320 फैमिली विमान शामिल हैं. जिनमें से करीब 250 विमानों के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जाना है. जबकि एयर इंडिया के 120 से 125 A320 विमान शामिल हैं. जिनमें 100 से अधिक विमानों पर इसका असर देखने को मिलेगा. इसके बाद एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें एयरलाइंस ने लिखा, “हम एयरबस द्वारा जारी निर्देश से अवगत हैं. इससे हमारे बेड़े के एक हिस्से में सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर रिकैलिब्रेशन की आवश्यकता होगी, जिसके चलते टर्नअराउंड टाइम बढ़ेगा और उड़ानों में देरी की संभावना है. असुविधा के लिए खेद है दरअसल, एयरबस के ए320 विमानों में जो तकनीकी खामी पाई गई है. वो विमानों के कंट्रोल से जुड़ी हुई है. फ्रांसीसी कंपनी एयरबस ने बताया है कि विमानों को कंट्रोल करने वाले सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामी मिली है. जिसके तहत तेज सूरज की किरणें कुछ विमानों के फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के लिए जरूरी डेटा को खराब कर सकती हैं. ऐसे में अगर ये डेटा गलत हो जाए तो विमान के कंट्रोल पर इसका असर पड़ने की संभावना है.

Instagram
WhatsApp