ePaper

एस एस लेडीज एंड किड्स गारमेंट्स शॉप का उद्घाटन

रांची : एस.एस गारमेंट्स 62 सर्कुलर रोड श्री अलंकार एंड संस के सामने, लालपुर रांची,महिलाओं और बच्चों का संग्रह का भव्य उद्घाटन आयत अख्तर, नवाज़ अख्तर और मो जावेद अली (बैंटी) ने फीता काट कर किया.इस दौरान संचालक नवाज़ अख्तर ने बताया कि हमारे यहां महिला, बच्चे, युवक व युवतियों के लिए हर प्रकार के कपड़े उपलब्ध है।समाजसेवी सह संचालक फ़िरोज़ अली उर्फ़ बंटी ने बताया कि उनके नए शोरूम में महिला, पुरषों के साथ-साथ बच्चों का भी आधुनिक रेडीमेड वस्त्र का खूबसूरत कलेक्शन उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि समय-समय पर दूकान द्वारा आकर्षक उपहार व स्कीम चलाया जाता रहता है. ग्राहकों को गिफ्ट वाउचर भी दिया जाएगा. नवाज़ अख्तर, आयत अख्तर फ़िरोज़ अली उर्फ़ बंटी, फ़िरोज़ अख्तर उर्फ़ डब्बू, मोहम्मद फैसल,दानिश, फैजी, फैज, रशीद और साजिद इस अवसर पर आदि उपस्थित रहे।

Instagram
WhatsApp