भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान और PoK में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के बाद दोनों ओर हलचल बनी हुई है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जहां पीएम नरेंद्र मोदी से उनके सरकारी आवास पर मिले तो वहीं संसद परिसर में सरकार ने सर्वदलीय बैठक कर ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. यह सर्वदलीय बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. विपक्ष ने कार्रवाई पर संतोष जताया और कहा कि वो इस मसले पर सरकार के साथ है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है और यह जारी है. सरकार ने बताया कि करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. अभी पुख्ता जानकारी नहीं है. अभी गिनती जारी है. हम बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं, अगर पाकिस्तान करता है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे. सर्वदलीय बैठक के दौरान विपक्षी दलों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार ने विपक्ष को बताया कि इस ऑपरेशन में 100 आतंकी मारे गए हैं. इससे पहले केंद्र सरकार ने कल बुधवार को बताया था कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर चलाए गए ऑपरेशन के बारे में जानकारी देने को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजीजू ने इस बैठक को लेकर X पर जानकारी दी. सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बैठक में हमने सुना कि उन्हें (केंद्र को) क्या कहना था. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गोपनीय जानकारी बाहर साझा नहीं की जा सकती. हमने उनसे कहा कि हम सभी सरकार के साथ हैं.” बैठक के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है. जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं.” AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बैठक के बाद कहा, “मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपने सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है. मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट के खिलाफ एक वैश्विक स्तर पर अभियान चलाना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे (TRF) आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए. हमें FATF में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए.” दिल्ली के संसद परिसर में संसद लाइब्रेरी भवन, सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई. बैठक की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. सरकार की ओर से बैठक में राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और किरन रिजीजू के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुए. जबकि विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, सुप्रिया सुले, और संजय राउत शामिल हुए. इनके अलावा प्रफुल्ल पटेल, संबित पात्रा, संजय सिंह संजय झा, प्रेमचंद गुप्ता, जॉन ब्रिटास भी शामिल हुए. सर्वदलीय बैठक में शामिल होने को लेकर AAP के सांसद संजय सिंह ने कहा, “सर्वदलीय बैठक में अलग-अलग पार्टियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. बैठक में सरकार की ओर से इस ऑपरेशन को लेकर जो जानकारी दी जाएगी वो हम लोगों को मिलेगी. यह वक्त एकजुट होकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों का मुकाबला करने का है. भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है इससे पूरा देश खुश है.”
