अलीगढ़ 3 मई सदफ खान।के सहायक अभियंता युसूफ हुसैन ने बताया कि 33/11 के० वी० विद्युत उपकेंद्र रावन टीला के अंतर्गत 11 के0 वी0 डोरी नगर फीडर की 11 के0 वी0 लाइन की रेंज में आ रही पेड़ों की टहनियों की कटाई छटाई का कार्य किया जाएगा जिससे उक्त फीडर से संबंधित क्षेत्र नौरंगाबाद छावनी नगला मानसिंह शक्ति नगर अलीनगर रोड अंबेडकर कॉलोनी बुद्ध विहार एवं डोरी नगर की विद्युत आपूर्ति दिनांक 4-5- 2025 दिन रविवार को समय सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक बाधित रहेगी उक्त समय अवधि में उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है
कई फीडरो की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी
