कश्मीरी पंडित महिला का साल 1990 में अपहरण हुआ था. अपहरण के बाद महिला की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को महिला सरला भट्ट के अपहरण और हत्या के सिलसिले में श्रीनगर में कई स्थानों पर रेड की है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से एसआईए की टीमों ने सुबह-सुबह शहर में 8 लोकेशन पर एक साथ छापे मारे. अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. आज से लगभग 30 साल पहले सरला भट्ट जिसकी उम्र 27 साल थी उसका अपहरण किया गया था. महिला पेशे से नर्स थी. महिला को कॉलेज के हॉस्टल से किडनैप किया गया था. सरला भट्ट का 18 अप्रैल, 1990 को सौरा में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) के हब्बा खातून हॉस्टल से अपहरण किया गया था. अपहरण के बाद परिवार ने सरला को काफी ढूंढा. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. अगली सुबह सरला का शव उमर कॉलोनी, मल्लाबाग में मिला. उसके शरीर पर गोली के निशान थे.जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों के अनुसार, सरला का जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) से जुड़े आतंकवादियों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी. उसके शव के पास से एक नोट मिला था जिसमें उन्हें पुलिस मुखबिर बताया गया था. मामले की निगीन पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की गई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस समय उग्रवादी कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़कर और सरकारी नौकरी छोड़कर जाने के लिए कह रहे थे, उस समय उग्रवादियों के खिलाफ सरला खड़ी हो गई थी. उन्होंने जेकेएलएफ को खुलेआम चुनौती दी थी. इसी की वजह से सरला की हत्या कर दी गई. उन्होंने आगे बताया कि महिला की हत्या के बाद भी उनके परिवार को धमकियां मिलीं. पिछले साल यह मामला एसआईए को सौंप दिया गया था. इसी के चलते मामले में जांच चल रही है. एसआईए 8 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
कश्मीरी पंडित महिला की हत्या का मामला, श्रीनगर में 8 जगहों पर रेड, 1990 में अपहरण कर हुई थी हत्या
