हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक सुधीर शर्मा पर गाज गिरी है. कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से हटा दिया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणगोपाल की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है. लेटर में उन्होंने लिखा कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष के आदेशों के अनुसार, तुरंत प्रभाव से सुधीर शर्मा को के सचिव पद से हटाया जाता है. वहीं, बागी सुधीर शर्मा ने भी इस फैसले पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा कि भार मुक्त तो ऐसे किया है जैसे सारा बोझ मेरे ही कंधों पर था. चिंता मिटी, चाहत गई, मनवा बेपरवाह, जिसको कछु नहीं चाहिए, वो ही शहंशाह. बता दें कि सुधीर शर्मा धर्मशाला से कांग्रेस विधायक थे. उन्हें एआईसीसी में भी सचिव बनाया गया था. लेकिन सूबे में राज्यसभा चुनाव में उन्होंने क्रॉस वोटिंग की और फिर बजट जब पास होना था तब भी सत्र से नदारद रहे. इस दौरान व्हिप का उल्लंघन करने के चलते स्पीकर ने उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर थी. अब कांग्रेस ने भी उन्हें हटा दिया है. सुधीर शर्मा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली और लिखा कि अब का शीर्षस्थ आंखें मूंद कर बैठा है. साथ ही कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार को सत्ता में लाने के लिए हमने दिन-रात कितनी मेहनत की थी. छात्र जीवन से ही की शुरुआत करके आप सबके स्नेह से , आपके सहयोग से, आपके भरोसे से निरंतर आगे बढ़े हैं और इलाके के विकास और जनहित को हमेशा सर्वोपरि रखा है.