गोरखपुर, 11 जुलाई, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे राजभाषा विभाग द्वारा क्षेत्रीय रेल स्तर पर हिन्दी वाक् प्रतियोगिता-2024 का आयोजन 11 जुलाई,2024 को बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र,गोरखपुर में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने प्रतिभाग किया।अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र,गोरखपुर में ‘वैश्वीकरण के दौर में हिन्दी-दशा एवं दिशा‘ अथवा ‘हमारे रेल का आत्मनिर्भर भारत अभियान‘ विषय पर हिन्दी वाक् प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य हिन्दी के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने हेतु इस तरह की प्रतियोगितायें राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है। क्षेत्रीय रेल स्तर की इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों के नाम रेलवे बोर्ड द्वारा अखिल रेल स्तर पर आयोजित किये जाने वाले आगामी ‘अखिल रेल हिन्दी निबन्ध, वाक् तथा टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता‘ में भाग लेने हेतु भेजे जायेंगे ।इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 03 प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे । प्रतियोगिता का आयोजन राजभाषा अधिकारी/मुख्यालय मोहम्मद अरशद मिर्जा एवं अन्य राजभाषा विभाग के कर्मचारियों की देखरेख में सम्पन्न हुई।