गोरखपुर, 17 नवम्बर, 2023: आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योर्तिलिंग दर्शन यात्रा का संचलन किया गया। यह भारत गौरव पर्यटक गाड़ी गोरखपुर जं0 स्टेशन से 17 अक्टूबर, 2023 को 00.05 बजे चलाई गई। इस भारत गौरव पर्यटक गाड़ी के माध्यम से ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेट द्वारिका, द्वारिकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रैम्यबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर सहित 07 ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराये जायेंगे। इस भारत गौरव पर्यटक टेªन की ज्योर्तिलिंग यात्रा की अवधि 17 से 26 नवम्बर, 2023 तक 09 रात्रि एवं 10 दिनों की है। इस ट्रेन में गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, ऊरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. एवं ललितपुर स्टेशनों पर चढ़ने व उतरने की सुविधा दी गयी है।
गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योर्तिलिंग दर्शन यात्रा का संचलन किया गया
