महंत के सामने दोनों ने एक दूसरे को पहनाई वरमाला
हमीरपुर, 31 दिसम्बर
जिले में प्यार के चक्कर में दीवानी हुई एक लड़की ने अपने घर में बगावत कर दी। वह प्रेमी के घर पहुंच कर शादी करने के लिए हंगामा किया और उसे अपने साथ मंदिर ले जाकर महंत के सामने सात फेरे लिए। प्रेमिका के हंगामा करने पर परिजनों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर गई लेकिन बालिग होने पर पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। मंदिर में शादी होने के बाद दोनों चले गए। प्रेमी दिल्ली की एक कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड है। वहीं प्रेमिका बीए की छात्रा है।
राठ कस्बे के दीवानपुरा मुहाल में यह अजीबोगरीब शादी होने का मामला सामने आया है। प्रिंसी उर्फ पुष्पा (20) बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। इसका पड़ोस के ही सतीश कुमार अहिरवार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले कई सालों से दोनों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि एक साथ जीने मरने तक की कसमें खा ली। प्रिंसी के घर वाले इस प्रेम प्रसंग को लेकर नाराज हो गए। कई बार परिजनों ने बेटी को मना किया लेकिन वह नहीं मानी। दोनों एक दूसरे से मिलते रहे।
प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ शादी करने का फैसला किया और घर में जैसे ही इस बात की जानकारी दी तो परिजन गुस्से से भड़क गए। पिता ने बेटी को बुरी तरह से फटकारा लेकिन प्रेमी के प्यार में पागल प्रिंसी ने घर में बगावत कर सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई। वहां उसने प्रेमी से तुरंत शादी करने को कहा। इस पर प्रेमी के घर वालों ने पुलिस को बुलवा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। दोनों के बालिग होने पर पुलिस प्रेमी और प्रेमिका को कोतवाली ले गई जहां दोनों के शादी करने की जिद के आगे पुलिस भी असहाय हो गई। दोनों के बालिग होने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
एतिहासिक मंदिर में सात फेरे लेकर दोनों ने रचाई शादी
कोतवाली से प्रेमी और प्रेमिका राठ कस्बे के एतिहासिक चौपरा मंदिर पहुंचे। जहां महंत के सामने दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और सात फेरे लेकर शादी की। इस शादी में प्रेमी के परिजन जरूर शामिल हुए लेकिन प्रेमिका के घर वाले नहीं आए। इधर कोतवाली के इंस्पेक्टर यूके सिंह ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका बालिग थे। दोनों ने ही अपनी मर्जी से शादी करने का प्रस्ताव रखा था। इस पर दोनों को यहां से जाने दिया गया है। शनिवार की देर शाम उन्होंने शादी कर ली।