ePaper

चीन-तुर्की में बने हथियार भारत भेज रहा था पाकिस्तान, बिश्नोई समेत इन गैंग को सप्लाई

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान आईएसआई से जुड़े एक बड़े इंटरनेशनल हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह पाकिस्तान के रास्ते तुर्की और चीन में बने हाई एंड पिस्टल भारत में सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के 4 अहम सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 विदेशी महंगी पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. ये हथियार दिल्ली और आसपास के राज्यों में बदमाशों और गैंगस्टरों तक पहुंचाए जा रहे थे क्राइम ब्रांच के मुताबिक, ये पूरा नेटवर्क पाकिस्तान आईएसआई से जुड़े लोगों के इशारे पर काम कर रहा था. पहले हथियार पाकिस्तान पहुंचाए जाते, फिर वहां से तस्करी कर भारत की सीमा के अंदर लाए जाते थे. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक ये लोग कितने हथियार भारत में बेच चुके हैं और किन-किन गैंग या लोगों तक ये असलहे पहुंचे. जांच एजेंसियां यहां पर मोबाइल, बैंक डिटेल और सोशल मीडिया की मदद से गिरोह के बाकी सदस्यों और उनके लिंक की भी पड़ताल कर रही हैं. स्पेशल CP देवेश श्रीवास्तव ने कहा कि जब्त किए गए कंसाइनमेंट में 10 हाई-एंड विदेश में बनी सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 92 ज़िंदा कारतूस शामिल हैं. बरामद हथियारों में खास चिंता की बात तुर्की में बनी PX-5.7 पिस्टल है, जो एक हाई-एंड हथियार है जिसे खास तौर पर स्पेशल फोर्स इस्तेमाल करती हैं. इससे पता चलता है कि तस्करी किए गए हथियार कितने गंभीर हैं और उनका इस्तेमाल करना कितना ज़रूरी था. यह मॉड्यूल चीन में बनी PX-3 पिस्टल की भी तस्करी करता हुआ पाया गया, जिससे ISI से जुड़े नेटवर्क द्वारा भेजे जा रहे हथियारों के अलग-अलग इंटरनेशनल सोर्स का पता चलता है. जॉइंट CP सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इन गिरफ्तारियों और ज़ब्ती से नेटवर्क के ऑपरेशन्स की पूरी हद, इसके आगे और पीछे के लिंकेज हो सकते हैं. इससे उन लोगों या ग्रुप्स का पता लगाने में जरूरी सुराग मिलने की उम्मीद है. खासतौर पर जिन्हें ये खतरनाक हथियार आखिर में मिलने थे. यह सफल ऑपरेशन इलाके को अस्थिर करने के इरादे से एडवांस्ड हथियारों की बॉर्डर पार से तस्करी को एक बड़ा झटका है

Instagram
WhatsApp