ePaper

चेन्नई के एन्नोर में फर्टिलाइजर कंपनी से लीक हुई अमोनिया गैस, कई लोग अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एन्नोर में मंगलवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पूरे इलाके में एक अजीब सी बदबू आने लगी और कई लोग उस गंध की वजह से बेहोश हो गए। कुछ समय बाद पता चला कि फर्टिलाइजर कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड से अमोनिया गैस लीक हुई है। बताया जा रहा है कि फर्टिलाइजर प्लांट के पास के पेरियाकुप्पम जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों पर इस गैस लीक का काफी गहरा असर देखने को मिला। इन इलाकों के लोगों को सांस लेने में परेशानी, मितली और कई मामलों में लोग बेहोश तक हो गए हैं। अनुसार 25 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तमिलनाडु के पर्यावरण और वन विभाग ने बताया कि एन्नोर में स्थित प्लांट से ये गैस उप-समुद्री पाइप के जरिए लीक हुई थी। हालांकि, जैसे ही इसके बारे में पता चला इसे रोक दिया गया। घटना सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य टीम के साथ मौचा संभाला लिया। कंपनी के प्रोडक्शन हेड ने बताया कि जैसे ही पाइप से गैस लिक हुई बहुत तेज बदबू आना शुरू हो गया। इस गैस लीक को लेकर कंपनी के प्रेजिडेंट अमीर अल्वी ने कहा कि रूटीन ऑपरेशन के दौरान 26 दिसंबर 2023 को रात 11. 30 बजे कंपनी के उप-समुद्र पाइपलाइन से गैस लीक होते हुए देखी, जो प्लांट के बाहर निकल गई। हालांकि कंपनी की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत अमोनिया गैस की पाइप को अलग करके उसे बंद कर दिया। टीम ने कम से कम समय में हालात पर काबू पा लिया। इस सब के दौरान आसपास के इलाकों तक गैस पहुंच चुकी थी, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। इन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इनका इलाज हो रहा है।

Instagram
WhatsApp