सासनी/हाथरस। (आरिफ खान) : जनपद के कस्बा सासनी में बने सरकारी उप -डाकघर सासनी में छह माह के अंदर लगातार दूसरी बार चोरी हो चुकी है। चोरों के हौसलें इतने बुलन्द है कि उनके लिए जगह मायने नहीं रखती, जगह जहा भी हो चोरी करनी है तो बस करनी है। आपको बता दें कि कोतवाली सासनी की नाक के नीचे चोरी हुई है, यह डाकघर कोतवाली सासनी के ठीक सामने है। चोरों ने चोरी कोतवाली के सामने करके पुलिस प्रशासन पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया है। चोरों के हौसलों की बुलंदता इससे मालूम पड़ती है कि कोतवाली सासनी के ठीक सामने बने सरकारी उप – डाकघर की छत को तोड़कर चोरों ने चोरी कर डाली। सरकारी दफ्तर में छह माह में लगातर दूसरी बार चोरी का सीधा इस बात का सबूत है कि सासनी पुलिस पूरी तरह से नाकामयाब है। चोरी होना इस बात का सबूत है कि सासनी पुलिस के लैपिड और कोबरा की गस्त बिल्कुल निष्क्रिय है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची है। देखना यह है कि क्या पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़कर अपने ऊपर से नाकामयाबी का लगा धब्बा हटा पाएगी?
चोरों के हौसले बुलंद,,,, कस्बा के कोतवाली के पास स्थित डाकखाने में दूसरी बार हुई चोरी, सासनी पुलिस पूरी तरह से नाकामयाब
