फिरोजाबाद 13 मार्च गौहर सुल्तान।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्घ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हत्या के मामले में वांछित एवं 15,000/- रुपये के ईनामियां अभियुक्त राजकुमार को दिनांक 12.01.2024 को उतरारा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त थाना जसराना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/24 धारा 323/302/328 भादवि में वाँछित अभियुक्त है । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।वादिया श्रीमती निर्मला देवी निवासी पलिया दोयम थाना जसराना द्वारा दिनांक 06.01.2024 को थाना जसराना पर अपनी पुत्रवधु द्वारा अपने प्रेमी व अन्य साथियों के साथ मिलकर वादिया के पुत्र व अपने पति की हत्या कर फँदे पर लटकाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी जिस आधार पर मु0अ0सं0 09/24 धारा 147/323/302 भादवि पंजीकृत किया गया था । मुकदमा उपरोक्त में मृतक सोनू की पत्नी प्रीती द्वारा अपने पति व अपनी सास को अल्प्राजोलम टेबलेट देकर, अपने प्रेमी व अन्य साथियों के सहयोग से अपने पति की हत्या कर फँदे पर लटका दिया गया था । उक्त घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है । घटना में संलिप्त सहअभियुक्त / ईनामियाँ राजकुमार उर्फ रामकुमार को आज दिनांक 13.03.2024 को थाना जसराना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है ।
जसराना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा हत्या के मुकदमे में वाँछित चल रहे 15,000/- रूपये के ईनामियाँ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
