ePaper

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के स्कूलों में शांति क्लब शुरू किए गए

13 अगस्त, 2024

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर  जामिया मिल्लिया इस्लामिया के जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शांति क्लब शुरू किए गए। यह कार्यक्रम दिनांक 12 अगस्त 2024 को जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मल्टी पर्पज हॉल में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरान के पाठ से हुई, जिसके बाद जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद अरशद खान ने आधिकारिक तौर पर मेहमानों का स्वागत पौधे भेंट करके किया एवं तदुपरान्त उन्होंने अपना स्वागत भाषण दिया।कार्यक्रम के दौरान जामिया के कार्यवाहक कुलसचिव श्री एम. नसीम हैदर, यूनिवर्सल पीस फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री कृष्ण अधिकारी, जामिया पीस क्लब के समन्वयक डॉ. आबिद हुसैन (जामिया के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर और सहायक डीएसडब्ल्यू,), श्रीमती शगुफ्ता शानदार खान, प्रभारी, सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिक्षकगण तथा छात्र मौजूद रहे । अपने उद्बोधन में डॉ. आबिद हुसैन ने जामिया पीस क्लबों के बारे में  विस्तार से बताया ।

श्री कृष्ण अधिकारी ने जामिया द्वारा संचालित दो स्कूलों में पीस क्लबों के शुभारंभ के अवसर पर श्री एम. नसीम हैदर, डॉ. मोहम्मद अरशद खान, डॉ. आबिद हुसैन और श्रीमती शगुफ्ता शानदार खान को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए।इस अवसर पर स्कूल के छात्रों द्वारा गीत, तबला वादन एवं नाटक जैसे कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और तदुपरान्त पीस क्लब का आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया गया। नए-नए  शुरू किए गए पीस क्लब का आधिकारिक रूप से हिस्सा बनने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।श्री कृष्ण अधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए दुनिया में शांति की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि दुनिया में मौजूद सभी प्रकार की अराजकता, संघर्षों को किस प्रकार शांति से खत्म किया जा सकता है ।जामिया के कार्यवाहक कुलसचिव श्री नसीम हैदर ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें बेहतर अध्ययन करने, अधिक ध्यान केंद्रित करने तथा अराजकता एवं तनाव के क्षणों में शांतिपूर्ण रहने के तरीके सीखने के लिए प्रेरित किया।श्रीमती कंचन भारद्वाज, पीजीटी हिंदी एवं समन्वयक पीस क्लब, जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Instagram
WhatsApp