ePaper

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

समाधान दिवस में आयी 84 शिकायत, डीएम ने गुणवत्ता से समस्याओ के निस्तारण के दिए निर्देश
हाथरस।  (आरिफ खान) : तहसील सासनी में जिलाधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे जनपद स्तर के सभी विभागों के अधिकारियो की उपस्थिति में जनता की शिकायते सुनी गयी। तहसील दिवस में विकास खण्ड सासनी की ग्राम पंचायत बिजाहरी में बिजली घर पर गंदे पानी के भराव को लेकर कई बार सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दे चुके है, रास्ते में जल भराव की समस्या पांच वर्षो से बनी हुई है, पांच वर्षो से लगातार कई बार सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की गयी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। आज पहले इस समस्या निस्तारण के लिये माहिला टंकी पर चढ़ गयी, अधिकारियो ने समझाकर महिलाओं को टंकी से उतार दिया लेकिन आजतक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने तंग सम्पूर्ण समाधान दिवस में धरने पर बैठ गयी और महिलाओ ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये। जिलाधिकारी ने महिलाओ की बात सुनी और समस्या के निस्तारण के लिये कहा माहिला जिलाधिकारी से संतुस्ट हुई और धरना ख़त्म कर दिया, महिलाओ के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन भी उतरी और भारतीय किसान यूनियन के नेता संजीव कुमार सूर्यवंशी ने जनसमस्याओ को लेकर अपनी टीम के साथ जिलाधिकारी को शिकायत दी।
समाधान दिवस में कुल 84 शिकायत आयी जिसमे अधिकांस शिकायत राजस्व विभाग की थी. राजस्व विभाग की 37 शिकायत, विकास विभाग की 20, पुलिस विभाग की 9 शिकायत पंचायती राज विभाग की 2 शिकायत, मंडी समिति की 2, शिकायत, शिक्षा विभाग की 2 शिकायत, विद्युत्त विभाग की 6 शिकायत, अन्य विभाग की 6 शिकायत आयी।
डीएम साहब ने गुणवत्ता पूर्वक समस्याओ के निस्तारण के लिये निर्देश दिये और कहा लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाप कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी ने बिजली घर के जलभराव की समस्या का तुरंत संज्ञान लिया और तहसील दिवस से ही तुरंत लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी सासनी सुरेन्द्र सिंह को भेजा और वर्तमान  स्थति को देखते हुए समस्या के निस्तारण में लग गये।
Instagram
WhatsApp