ePaper

तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते 5 जिलों में स्कूल बंद,

दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के बाद भी देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. दरअसल, दक्षिण के राज्यों में इनदिनों भारी  बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बता दें कि दक्षिण के राज्यों में अभी भी उत्तर-पूर्वी मानसून सक्रिय है. जिसके चलते पिछले दो दिनों में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के लिए अलर्ट जारी किया है. इससे पहले मंगलवार को राज्य के तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और डेल्टा जिलों भारी बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के चलते राजधानी चेन्नई के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम के चलते राज्य के कुड्डालोर, विल्लुपुरम, रानीपेट, थूथुकुडी जिलों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है. साथ ही सरकार ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. वहीं बारिश के चलते चेन्नई में मरीना बीच से तेज समुद्री लहरें और हवाएं तट से टकरा रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यहां तूफान की आशंका है. जिसके चलते प्रशासन ने मछुआरों और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. तमिलनाडु ही नहीं बल्कि दक्षिण के अन्य राज्यों में भी जमकर बारिश हो रही है. इनमें केरल, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी शामिल है. भारी बारिश के चलते पुडुचेरी और कराईकल में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. जबकि आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 25 अक्टूबर तक केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में भी तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका है. वहीं मध्य प्रदेश के दक्षिणी इलाके में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. उधर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में अगले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान है. जिसके चलते राज्य के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Instagram
WhatsApp