ePaper

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में बीजेपी को 2 सीटों का घाटा, 7 पर मिली जीत; फायदे में रही कांग्रेस

देश की राजधानी दिल्ली में 30 नवंबर को दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव कराया गया था. MCD के 12 वार्डों के उपचुनाव में बीजेपी ने 7 सीटें जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस के खाते में 1 सीट आई है. वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार को भी जीत मिली है. इन चुनाव नतीजों में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा है. क्योंकि जिन 12 वार्डों में चुनाव हुए थे उनमें से 9 पर बीजेपी का पहले कब्जा था, जो कि अब केवल 7 पर बचा है. उपचुनाव में कुल मिलाकर मतदान प्रतिशत बहुत ही कम रहा था. हालांकि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा, किसी भी इलाके से किसी तरह के हंगामे या फिर झड़प की कोई खबर सामने नहीं आई थी. 30 नवंबर को हुए मतदान के नतीजे आज (3 दिसंबर) को सामने आ चुके हैं.

  1. विनोद नगर—सरला चौधरी बीजेपी 1769 वोटों से जीती
  2. द्वारका बी—बीजेपी की मनीषा देवी जीती ये 9100 वोटों से जीत दर्ज की
  3. अशोक विहार—बीजेपी की वीना असीजा 405 मतों से जीती
  4. ग्रेटर कैलाश—अंजुम मॉडल बीजेपी की जीती —4165 मतों से जीती
  5. दिंचाऊं कला— बीजेपी की रेखा रानी 5637 मतों से जीती
  6. चांदनी महल— मोहम्मद इमरान निर्दलीय जीते इनको 4592 वोटों से जीते
  7. मुंडका—-आम आदमी पार्टी के अनिल ने 1577 मतों से जीत दर्ज की
  8. संगम विहार ए—कांग्रेस के सुरेश चौधरी ने 3628 मतों से जीत दर्ज की
  9. शालीमार बाग बी—बीजेपी की अनीता जैन ने सबसे ज्यादा 10101 मतों से जीत दर्ज की
  10. दक्षिण पुरी—आम आदमी पार्टी के राम स्वरूप कनौजिया ने 2262 मतों से जीत दर्ज की
  11. चांदनी चौक— बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता ने 1182 मतों से जीत हासिल की
  12. नारायणा— आम आदमी पार्टी के राजन अरोड़ा ने 148 मतों से जीत दर्ज की

बीजेपी को सिर्फ 7 वार्डों में जीत मिली है. जो उसके लिए बड़ा घाटा है, क्योंकि जिन 12 वार्ड में हो चुनाव हो रहे हैं, उसमें से 9 पर उसका कब्जा था. इस चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज की है. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 143 मतदान केंद्रों के 580 बूथों पर मतदान कराया गया था. कई सीटों पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सीधी टक्कर रहने वाली है. यही वजह है कि नतीजों पर हर किसी की नजर टिकी हुई है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. दिल्ली नगर निगम में जब साल 2022 में चुनाव हुए थे. उस समय बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यही वजह है कि इस उपचुनाव में बीजेपी 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट चाहती है, ऐसा होने से सदन में बीजेपी को पूर्ण बहुमत हासिल हो जाएगा. ये चुनाव सीएम रेखा गुप्ता की पहली परीक्षा भी माना जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि रेखा दिल्ली की परीक्षा को पास करती हैं या नहीं.

Instagram
WhatsApp