ePaper

दिल्ली में धूल भरी आंधी के कहर के बाद IMD का देश भर में बारिश, तूफान का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि देश के कई हिस्सों में शनिवार को आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने एक्स पर पोस्ट किया, “अगले 3 घंटों के दौरान उत्तराखंड, तमिलनाडु और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है. अगले 3 घंटों के दौरान दक्षिणी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मेघालय, दक्षिण-पूर्व अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण-पूर्व असम, मणिपुर, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में भी गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम कार्यालय के मुताबिक, शनिवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 39 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी आई और हल्की बारिश हुई. जिसके बाद फ्लाइट्स को भी डायवर्ट किया गया. धूल भरी आंधी चली और छिटपुट बारिश के बाद कई पेड़ भी उखड़ गए. कई स्थानों पर धूल के कारण दृश्यता कम हो गई. राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर सहित अनेक इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में राज्य के अनेक इलाकों में तेज और धूलभरी आंधियां चलने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान अधिकतम तापमान में कमी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार 11 मई को भी बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है. आंधी-बारिश की गतिविधियों के 12-13 मई को भी कहीं-कहीं जारी रहने की संभावना है. इसके असर से आगामी 24 घंटों बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होने तथा 11 मई से लू से राहत मिलने की संभावना है.केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण बेंगलुरु में विमान सेवाएं बाधित हो गईं. अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों सहित कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. बीआईएएल के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से रात नौ बज कर 35 मिनट से दस बज कर 29 मिनट के बीच हवाई अड्डे पर विमान उतर नहीं पाए, जिसके कारण कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा.

Instagram
WhatsApp