पंचकूला : दिनांक 12-08-2024
भारतीय रैड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में किया गया । इस कार्यशाला का शुभारम्भ महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल के द्वारा किया गया । सबसे पहले महाविधालय के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश अग्रवाल व अन्य मेहमानों का स्वागत किया, उन्होंने कहा कि आज के समय में नशे से बचाव हेतु इस प्रकार के शिविरों की बहुत जरूरत है ताकि युवाओं को नशा न करने के लिए प्रेरित किया जा सके। मुख्य अतिथि डॉ मुकेश अग्रवाल ने कहा की आज के समय में हमारे कुछ युवा अपना रास्ता भटककर नशे की तरफ भाग रहे है । जोकि एक गम्भीर विषय है। जिससे युवाओं का शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक व मानसिक नुकसान पहुंचाता है, हम सब को मिलकर सांझे प्रयास करने होंगे ताकि नशे से ग्रसित लोगों को इस नरकीय जीवन से बाहर निकाल सकें। उन्होंने नशे का प्रयोग न करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि हरियाणा रैड क्रॉस द्वारा हर वर्ष पूरे हरियाणा में नशा न करने के लिए आम लोगों व विधार्थियों को जागरूक किया जाता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने रैड क्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया व सभी को रैड क्रॉस के साथ जुड़ने का आह्वान भी किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री एल एस वर्मा स्टेट कमिश्नर , भारत स्काउट्स एंड गाइड ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है, जिसको नशे जैसी गम्भीर बीमारी से बचना चाहिए, युवा खाली समय में अपने आप को खेल गतिविधियों से जोड़ें जिससे मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है। स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर रमेश चौधरी जोकि लम्बे समय से नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने पर हरियाणा सरकार द्वारा राज्य पुरस्कार भी दिया गया है । इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे की शुरुआत के मुख्य तीन कारण है समाज, फैशन व तनाव है जो हमारे लिए अभिशाप है ,नशा हमें शारीरिक ,मानसिक व आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाता हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि यदि आप वास्तव में परिवार को खुशी देना चाहते है, तो भूलकर भी आप नशा नही करेंगे। उन्होंने कहा कि कहा कि हम सब निश्चय करें कि इस नशे की जड़ों को उखाड़ फेंकें। रोहित शर्मा कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि युवा देश का भविष्य है , युवाओं को गलत रास्ते पर चलने से पहले अपने माता- पिता के बारे में जरूर सोचें, युवा ऊर्जावान है, राष्ट्र के नव- निर्माण में युवा वर्ग अपनी अहम भूमिका निभाएं। हम सब का कर्तव्य बनता है कि रेड क्रॉस जैसी मानवतावादी संस्था के साथ मिलकर नशे की लत को जड़ से मिटाने के लिए एक मुहिम चलाएं । डॉक्टर रामपाल अभिमन्यू ने भी अपने अनुभव सांझा किये कि किस प्रकार व्यक्ति गलत सोसायटी की वजह से नशे की तरफ खिंचा चला आता है । सहायक प्रोफेसर गुरप्रीत कौर ने नशा मुक्ति विषय पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि जब आप इस पर मंथन करेंगे तो आप कभी गलत रास्ते पर चलने की नहीं सोच सकते। मंच का संचालन करते हुए डॉक्टर राकेश पाठक द्वारा सभी प्रतिभागियों को यूथ रेड क्रॉस की गतिविधियों से जुड़ने के लिए कहा और महाविद्यालय की और आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजित करते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई गई कि “हम नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे”। डॉक्टर राकेश पाठक द्वारा सेमिनार में उपस्थित सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद किया । इस अवसर पर महाविधालय के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर सीमा ,अन्य सहायक प्रोफेसर व स्टाफ भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।