रांची : आई.आई. सी.एम श्रमिक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में कैम्पस के अंदर संपन्न हुई! जिसमे काफ़ी सख्या मे कर्मचारियों ने भाग लेकर अपनी अपनी समस्याओ से संघ को अवगत कराया!बैठक मे प्रबंधक के द्वारा हाल मे कर्मचारियों को दी जानेवाली सुविधाओं मे की जा रही कट्टोती को लेकर काफ़ी आक्रोश देखा गया!इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा की आई. आई. सी.एम के स्थापना काल से लेकर आज तक काम करने वाले ठेका कर्मचारियों को नियमितीकरण करने के बजाय उनको मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता!अजय राय ने कहा की सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश के तहत उमा देवी बनाम कर्नाटका सरकार के तहत 10 वर्ष तक लगातार काम करने वाले ठेका कर्मियों को नियमित करना है, आई. आई. सी.एम प्रबंधन इस आदेश के तहत कैम्पस मे काम कर रहे कर्मियों को नियमित नियुक्ति दे!अजय राय ने कहा की इस मुद्दे को लेकर वो जल्द ही प्रबंधन से मिलकर बात करेंगे और जरुरत पड़ी तो कोल इंडिया के चेयरमेन सहित कोयला मंत्री से मिलकर संघ की ओर से मजदूर कर्मचारियों के हक़ से उन्हें अवगत कराएँगे। बैठक मे विजय कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, मनोज सिंह, बीरबहादुर, अखाय बेहरा, उत्तम कुमार, रमेश साहू, प्रीत यादव, कर्मा महतो, गोकुल कुमार महतो, सुनील कुमार, आलोक झा, सहित काफ़ी सख्या मे कर्मी शामिल हुए!
