फिरोजाबाद 19 मार्च मुशाहिद अली हाशमी।आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध रुप से शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु आदेश-निर्देश निर्गत किये गये थे । निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 19.03.2024 को 01 अभियुक्त 1.महावीर सिंह पुत्र वासुदेव निवासी टावर के पास नगला मिर्जा बडा थाना रामगढ को कोहिनूर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 60 बोतल अग्रेंजी शराब (रायल चैलेंज ब्रान्ड पंजाब मार्का) अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 01 लाख रुपये बरामद की गयी है । अभियुक्त अवैध रुप से शराब की बिक्री कर रहा था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 165/24 धारा 60/63 आबकारी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
प्रेस नोट दिनांक 19-03-2024 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद
