अलीगढ़ 3 मई मनीषा।के बन्ना देवी क्षेत्र के नगला कलार अंबेडकर पार्क खैर रोड पर बहुजन समाज शायर अभिषेक कुमार जाटव उस दलित पीड़ित परिवार से मिलने आए, जिसको दिनांक 26.4.2025 को थाना लोधा क्षेत्र के चिखावटी हाईवे पर ठाकुर समुदाय के लोगो के द्वारा दलित समाज के तीन युवकों को डॉ भीमराव अंबेडकर की रील बनाने के विरोध में, नंगा कर रोड पर दौड़ा-दौड़ा कर जमकर मारपीट की। जिसमें बहुजन समाज के हजारों लोग अंबेडकर पार्क पर उस दलित पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए एकत्र हुए हैं। पीड़ित परिवार अपनी मांगों को लेकर बहुजन शायर अभिषेक कुमार जाटव के सामने रखी, अभिषेक कुमार जाटव ने कहा कि मैं तुम्हें न्याय दिला कर ही रहूंगा, मैं शासन प्रशासन से बात करूंगा, हर संभव तुम्हारी मदद करूंगा, और उन्होंने कहा कि दलित परिवार के साथ जो यह घटना हुई है वह बहुत ही निंदनीय दुखद घटना है। मैं यह लड़ाई शासन प्रशासन से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लडूंगा। जब तक इस पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है, और मैं यह भी कहना चाहता हूं शासन से, आज की सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार दलित समुदाय के लोगों पर हो रहा है, और इस घटना में पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया कि हमारे साथ ठाकुरों के द्वारा मारपीट की गई, हमें नंगा करके भी पीटा गया, और थाने पर भी ले जाकर पुलिस ने भी हमें मारा, और पीड़ित परिवार ने यह भी कहा कि हमसे पुलिस प्रशासन ने धमकाकर ₹30,000 भी लिए, और हमारे खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया। बहुजन शायर अभिषेक जाटव ने कहा पहलगाम में जो घटना हुई है, जिसमें 26 से ज्यादा निर्दोष लोगों ने अपनी जान गवाही, जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। जिस पर भारत सरकार से पाकिस्तान और आतंकियों के प्रति शतप्रतिशत कदम उठाने की मांग की,उस पर पूरा देश चिंता में है, क्योंकि वहां पर धर्म पूछ कर लोगों की हत्या की गई, मगर एक तरफ अलीगढ़ में एक दलित समुदाय के लोगों से जाति पूछ कर नंगा कर के पीटा गया भी एक जातिवाद आतंकवाद का रूप है। क्योंकि हमारा प्रशासन और शासन ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। जिन्होंने यह घटना को अंजाम दिया है। और इस संबंध में तमाम प्रशासन के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि हमें आपसे उम्मीद है कि इस पीड़ित परिवार के साथ जरूर न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए। हजारों की भीड़ देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ- पांव भी फूल गए। जिसमें सीओ गभाना संजीव कुमार तोमर द्वारा आश्वासन दिया गया कि विवेचना चल रही है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। अभिषेक कुमार जाटव ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है।तो मैं प्रशासन से अपील करता हूं अगर 72 घंटे में पीड़ित परिवार की मांगों को न्याय नहीं मिलता है। तो मैं तमाम बहुजन समाज के लोगों के साथ जिलाधिकारी, कप्तान के यहां पर अनशन पर बैठ जाऊंगा। जिस संबंध में प्रशासन के तमाम ऑला अधिकारी, पुलिस प्रशासन, कोल एसडीएम दिग्विजय सिंह ने भी पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया है। जिस मौके पर सीओ सिविल लाइन अभय कुमार पांडे, सीओ संजीव कुमार तोमर, बन्ना देवी इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा, गांधी पार्क इंस्पेक्टर एसपी सिंह, बन्ना देवी क्राइम इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह राणा, एसआई विनीत कुमार सिंह, एसआई विजय सिंह आदि पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा। इन्होंने व्यवस्था को बनाए रखने में पूरा सहयोग किया।
बहुजन शायर अभिषेक कुमार जाटव पीड़ित परिवार से मिलने आए, प्रशासन के फूले हाथ -पांव
