ePaper

बायोमा इंस्टिट्यूट के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल हुए 1500 से अधिक विद्यार्थी

विद्यार्थी परिश्रम करें तो कोई परीक्षा मुश्किल नहीं

रांची: बायोम का ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2024 का आयोजन गुरु नानक स्कूल सभागार में किया गया । जिसमें 2023 बैच के 1500 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का संचालित फाउंडेशन बैच,11 कक्षा से 12वीं में दाखिल हुए विद्यार्थियों के फ्रेशर्स बैच और 12वीं के पासआउट विद्यार्थियों के लिए संचालित टारगेट बैच के लिए हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे विद्यार्थी जो मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को अपना लक्ष्य मानते हैं को विषय विशेषज्ञों के जरिए मार्गदर्शन देना था । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ हुई । अतिथि संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज सिंह सभी शिक्षक गण शामिल रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के एचडी पंकज सिंह ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम के महता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों की पहली चॉइस साइंस स्ट्रीम होती है । इसमें भी विद्यार्थियों को दो विकल्प पीसीबी और पीसीएस मिलता है। पीसीबी का चयन करने वाले विद्यार्थी शुरू से ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को ही लक्ष्य बनाते हैं । यह परीक्षा आसान नहीं है 720 अंक की परीक्षा में 600 से अधिक अंक का टारगेट रखना होगा , ऐसे में लक्ष्य यदि मेडिकल प्रवेश परीक्षा है तो शुरू से मेहनत करनी की जरूरत है ।वैसे विद्यार्थी जो 11वीं में पढ़ रहे हैं ।उन्हें शुरू से विषय के प्रति गंभीर होना होगा। नीट यूजी की परीक्षा में 50 से 55 सफीसदी प्रश्न 11वीं से ही पूछे जाते हैं। ऐसे ननीव मजबूत होगी तो लक्ष्य आसान होगा। पढ़ाई का समय तय करें स्कूल और कोचिंग के बीच सेल्फ स्टडी जरूर करें । इसमें शुरुआत से ही विषय वार कमजोरी को पहचान सकेंगे ।तैयारी के क्रम में शिक्षक ही आपकी मदद करेंगे ऐसे में उनसे दूर न भाकर अपनी परेशानी को साझा करें । लक्ष्य बड़ा होगा तो सफलता जरूर मिलेगी, संस्थान विद्यार्थियों को उनकी तैयारी में पूरी मदद करती है। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में संस्थान के विषय विशेषज्ञ शिक्षक संतोष, शशिकांत, चंदन ,रोशन, नेहा और मनीष ने विद्यार्थियों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के लिए जरूरी विषय से रूबरू कराया ।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में 11वीं और 12वीं कक्षा में दाखिल हुए फ्रेशर बैच के विद्यार्थियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन दीपक झा ने किया।

Instagram
WhatsApp