(सिलीगुड़ी)12/02/2024
भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल के नेता फैसल अहमद ने कहा कि बिहार में विधानसभा फ्लोर टेस्ट में एनडीए की जीत ऐतिहासिक रही है मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं एनडीए के सभी विधायकों को बधाई देता हूं कि आप लोगों ने एकता एवं साहसिक परिचय देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सपने को चकनाचूर कर दिया। तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए फैसल अहमद ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर होकर तेजस्वी यादव अपने लोगों को भूल चुके थे और इतना घमंड आ गया था कि यह आसमान पर बैठे हुए थे। बिहार का उपमुख्यमंत्री रहते हुए तेजस्वी यादव ने कई घोटाले अवश्य किए होंगे जिसकी जांच होनी चाहिए।
फैसल अहमद ने कहा कि राजद के विधायक एनडीए के पक्ष में सदन में बैठे रहे उनको मैं बधाई देता हूं कि उन्होंने सही समय पर अपना पाला बदला और सुशासन की सरकार में शामिल होकर जनहित एवं राज्यहित में उचित कदम उठाया है। बिहार में मुस्लिम वोटरों को लाल यादव ने अपना बपौती समझा था और आने वाले समय में बिहार के मुसलमान भी भाजपा को अपना मत आने वाले लोकसभा चुनाव में जरूर देंगे क्योंकि अब भविष्य एनडीए सरकार में ही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तारीफ करते हुए फैसल अहमद ने कहा कि एनडीए गठबंधन नेतृत्व में बिहार अब आगे बढ़ेगा तथा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत सभी समुदाय को सम्मान एवं अधिकार मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को काफी लंबा अनुभव है और बिहार राज्य को उनके अनुभव का फायदा जरूर मिलेगा। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लाल यादव एवं उसके बेटे तेजस्वी यादव सिर्फ अपने परिवार का विकास एवं बड़े-बड़े मॉल तथा पैसा बनाने में बहुत ही आगे रहे हैं इस परिवार को राज्य की जनता से कोई मतलब ही नहीं रहा और बिहार की जनता जानती है।