ePaper

बेंगलुरु के कैफे में विस्फोट, 4 लोग घायल; मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

बेंगलुरु के कुंडलहल्ली में एक कैफे में आज हुए विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी है. साथ ही पुलिस ने कहा कि वह विस्‍फोट का पता लगाने की कोशिश कर रही है. यह विस्‍फोट यहां के लोकप्रिय रेस्‍तरां द रामेश्‍वर कैफे में हुआ. विस्‍फोट के बाद राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम भी कैफे पहुंची है. इस विस्‍फोट को लेकर सूत्रों ने कहा कि विस्फोट के बाद कोई आग नहीं लगी और यह रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट जैसा नहीं लग रहा है. पुलिस के मुताबिक, घायलों में से तीन लोग कैफे के कर्मचारी हैं. सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने किसी भी पहलू से इनकार नहीं किया है. एक बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम कैफे में मौजूद है. कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा, “कैफे में एक ब्लास्ट हुआ है, ये ब्लास्ट कैसे हुआ, किसी ने किया या कोई घटना हुई, इस बात की जांच के लिए पुलिस की टीम, एफएसएल की टीम मौके पर जांच कर रही है.  डीजीपी और पुलिस कमिश्नर ने भी स्पॉट पर जाकर जांच की है. मौके से मिले साक्ष्यों की जांच के बाद इस घटना के बारे में कुछ कहा जा सकेगा. इस धमाके में कुल 9 लोग घायल हुए हैं, कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है. मैं भी आज या कल सुबह वहां जाऊंगा, इस ब्लास्ट में आईईडी का इस्तेमाल हुआ है या नहीं ये अभी जांच का विषय है. कुछ लोगों को कहते हुए सुना गया है कि इसमें आईईडी का इस्तेमाल हुआ है, ये भी सुनने में आ रहा है कि किसी ने कोई बैग वहां पर रखा फिर ये घटना हुई, इन सबकी जांच की जा रही है. पुलिस महकमा पूरी तरह से मामले की जांच में जुटा है जल्द ही बाकी बातें साफ हो जाएंगी. उधर, भाजपा विधायक मंजुला लिंबावली ने कहा,  “मुझे धमाके की जानकारी मिली. सुना है क‍ि मौके से बैटरी मिली है. यह गैस सिलेंडर ब्लास्ट नहीं था. इस पर पुलिस जांच कर रही है.”शुरुआती जांच में यह पता नहीं चल सका है कि यह विस्‍फोट शॉर्ट-सर्किट के कारण था या गैस सिलेंडर विस्फोट के चलते. विस्फोट के बाद आग नहीं लगी और यह रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट के जैसा नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि क्‍या विस्‍फोट का कारण गैस पाइपलाइन रिसाव था.विस्‍फोट के बाद फोरेंसिक टीम कैफे पहुंची और इस मामले की जांच की जा रही है.

Instagram
WhatsApp