ePaper

भाजपा नेत्री नीता धनगर को पहनाया चांदी का मुकुट।

फिरोजाबाद 20 मार्च मुशाहिद अली हाशमी।लोकसभा 20 सीट से बीजेपी की परवल दावेदार एडवोकेट नीता धनगर 20  लोकसभा सीट  के गांव छिपनी  गड़ी   मैं पहुंची। क्षेत्र पंचायत  सदस्य अध्यक्ष मायाराम ,मूलचंद प्रधान, ,संचालक लोकेंद्र निषाद, नीता धनगर का बीडीसी मेंबर  रेनू बघेल ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। तथा दूसरे ग्राम पीथनी पहुंची वहां नीता धनगर  को चांदी का मुकुट गुड्डी देवी ने पहनाकर स्वागत किया। स्वागत में  विमला देवी, कपूरी देवी, पूजा देवी, मोनिका देवी, सूरज राम जी रामगोपाल, राकेश बघेल, हाकिम सिंह,साहब सिंह, राधेलाल ,राम शंकर ,उदय सिंह, छोटेलाल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तीसरी ग्राम  मटामई  पहुंची वहां की जनता ने नीता धनगर के पथ पर फूल  बिछा दिए । और फूलों की वर्षा की कर स्वागत किया इसमें शामिल रहे ।संयोजक सुनील बघेल संचालक  अध्यक्षता हर स्वरूप नीता धनगर का एडवोकेट   पुष्पा देवी ने भव्य स्वागत किया इसमें शामिल रहे दयाराम बघेल रामसेवक बघेल सत्येंद्र कुमार मनोज कुमार कमल सिंह चिरंजीवी लाल गीतम सिंह आदि  मौजूद रहे।
Instagram
WhatsApp