शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में राष्ट्रीय सम्मान व धार्मिक परम्परानुसार किया गया
हाथरस।से (आरिफ खान) कि रिपोर्ट भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित कृष्णा घाटी के बट्टल में शहीद जनपद हाथरस की तहसील सादाबाद के ग्राम नगला मनी के सात जाट बटालियन के लांस नायक सुभाष चन्द्र का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में दोपहर बाद पूरे राष्ट्रीय सम्मान व धार्मिक परम्परानुसार किया गया। असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में अपने शहीद साथी को मातमी धुन बजाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। घटना की जनकारी होने पर आसपास के लोग व रिश्तेदार घर पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। सीमा पार से घुसपैठ साजिश/हमले में हाथरस की तहसील सादाबाद के गांव नगला मनी के रहने वाले सुभाष चन्द्र शहीद हो गये। जो सात जाट बटालियन में लांस नायक के पद पर तैनात थे। शहीद का शव उनके पैतृक गांव नगला मनी लाया गया। उनके पार्थिव शरीर के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। इसके बाद बटालियन के जवानों की टुकड़ी ने वाहन से शहीद के तिरंगे में लिपटे शव को कांधा देकर उतारा। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में शहीद के गांव और आसपास के क्षेत्रों से भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ में शहीद के परिजन, नाते रिश्तेदार, मित्र और परिचित भी शामिल रहे।