ePaper

मथुरा सिविल डिफेंस का समूचा परिवार मतदान में बढ़-चढ़कर लेगा हिस्सा

मथुरा। नागरिक सुरक्षा संगठन की एक बैठक मुख्य वार्डन राजीव अग्रवाल बृजवासी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें स्वीप कमेटी के सदस्य भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक मे आगामी लोकसभा चुनाव में नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन पदाधिकारियों के द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के अलावा अपने आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को जागरुक कर ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली भी निकल गई।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वार्डन राजीव अग्रवाल बृजवासी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जनता को आगे आना होगा और मथुरा का नाम रोशन करना होगा। कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रह जाए। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का सही उपयोग करें। तथा अपने जनपद प्रदेश और देश के विकास में अहम भूमिका अदा करें।बैठक में मौजूद स्वीप संयोजक अखिलेश यादव ने भी जनता से मतदान करने की अपील की। बैठक में उप नियंत्रक जसवंत सिंह सहायक उप नियंत्रक जितेंद्र देव सिंह डिवीजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी डिप्टी डिवीजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल स्टाफ ऑफिसर टु चीफ वार्डेन दीपक कुमार बैंकर पोस्ट वार्डन रतिरंजन सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे थे।
Instagram
WhatsApp