गोरखपुर, 07 दिसम्बर, 2023: विभागवार समीक्षा के क्रम में महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने 07 दिसम्बर, 2023 को परिचालन एवं विद्युत विभाग का निरीक्षण किया तथा समीक्षा बैठक की। परिचालन विभाग के निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबन्धक श्री दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय मिश्र, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्री मनोज कुमार सिन्हा, मुख्य मालभाड़ा यातायात प्रबन्धक श्री राकेश कुमार रोशन, मुख्य यात्री यातायात प्रबन्धक श्री आलोक कुमार सिंह, मुख्य परिवहन योजना प्रबन्धक श्री आशीष भाटिया तथा विद्युत विभाग के निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंघल, मुख्य विद्युत सामान्य इंजीनियर श्री बी.के.यादव, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर श्री ए.के.गुप्ता, मुख्य विद्युत डिस्ट्रीव्यूशन इंजीनियर श्री सुरेश कुमार, मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर श्री आर.के.गुप्ता, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक/सामान्य श्री कृष्ण चन्द्र सिंह एवं सचिव/महाप्रबन्धक श्री आनन्द ऋषि श्रीवास्तव सहित परिचालन एवं विद्युत विभाग केे अधिकारी उपस्थित थे।
परिचालन विभाग में बैठक को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि संरक्षित एवं सुरक्षित टेªन संचलन हमारी पहली प्राथमिकता है, जिसे शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि यातायात सुविधा सम्बन्धी जो भी कार्य चल रहा है उसकी उपयोगिता ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए उचित प्लानिंग की जाय । उन्होंने टेªनों के समय-पालन में सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिया ।
इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री डी.के.सिंह ने कहा कि अभी तक समय-पालन 76 प्रतिशत है जिसमें और अधिक सुधार करने की आवश्यता है।
बैठक के दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय मिश्र ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे में माल लदान की स्थिति, कमोडिटीवाइज लोडिंग टर्मिनल डिटेंशन, पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त कोचिंग आपरेशन के बारे में चर्चा करते हुये उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे पर प्रतिदिन औसतन 224 मेल/एक्सप्रेस तथा 258 सवारी गाड़ियों का संचलन किया जाता है। पूर्वोत्तर रेलवे से चलने वाली/होकर चलने वाली प्रमुख टेªनों में राजधानी एक्सप्रेस जो कि छपरा एवं बलिया होते हुये जाती है। शताब्दी लखनऊ तथा काठगोदाम से, जन शताब्दी, डबल डेकर, गरीब रथ, हमसफर, वन्देभारत, तेजस, अन्त्योदय जनसाधारण जैसी महत्वपूर्ण टेªनें का संचलन किया जाता है। पूर्वोत्तर रेलवे में कोचों के रख-रखाव हेतु 15 कोचिंग डिपो स्थापित हैं तथा इस रेलवे पर कुल 3772 कोचों की होल्डिंग है, जिनमें से 2035 एल.एच.बी. कोच हैं। इस दौरान टेªनों के संचलन में सुधार हेतु यातायात सुविधा सम्बन्धी कार्यों का भी ब्यौरा उन्होंने दिया ।
विद्युत विभाग में बैठक को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि विद्युत से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाय, चाहे वे समस्या स्टेशन से जुड़ी हो या कालोनियों की हो। इसके लिए मोबाइल एप का भी प्रयोग किया जा सकता है, साथ ही उन्होंने कहा कि सोलर पैनल कैपिसिटी बढ़ाने का जो कार्य लक्षित किया गया है उसे समय से एवं पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय । विदित है कि पूर्वोत्तर पर 4.77 मेगावॉट क्षमता का सोलर पैनल लगा है । इस वित्त वर्ष में चल रहे कार्यों के पूरा होने पर यह क्षमता बढ़कर 7 मेगावॉट की हो जायेगी । महाप्रबन्धक ने आगे कहा कि किसी एक स्टेशन को एनर्जी न्यूट्रल बनाने के लिए भी विचार करने हेतु निर्देश दिया ।
इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री डी.के.सिंह ने कहा कि सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए चिन्हित किये पेड़ो की कटान समय से किया जाना सुनिश्चित किया जाय ।
विद्युत विभाग के निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंघल ने पावर विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी विषयों जैसे कि टेªन रनिंग, लोकोमोटिव अनुरक्षण, ओ.एच.ई., सोलर पैनल से उत्पन्न की जा रही सौर ऊर्जा, लिफ्ट, एस्कैलेटर की वस्तुस्थिति समेत सभी विषयों पर पावर प्वाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि शत-प्रतिशत बड़ी लाइन आपरेशनल खण्डों के विद्युतीकरण होने के फलस्वरूप डीजल की खपत में पहले की तुलना में काफी कमी की गई है, साथ ही एच.ओ.जी. लोको के लगने से भी पावर कार में लगने वाले डीजल खपत में भी कमी आई है। इसमें एक कदम और आगे बढ़ते हुये विद्युत विभाग द्वारा पिट लाइन 750 वोल्ट की सप्लाई की व्यवस्था की है जिसके फलस्वरूप इस वित्त वर्ष में माह नवम्बर तक 01 करोड़ की बचत दर्ज की गई।
परिचालन विभाग में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय मिश्र ने एवं विद्युत विभाग में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंघल ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
