ePaper

महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कर्मचारियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया

गोरखपुर, 11 मार्च, 2024: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने महिला सशक्तिकरण को बढावा देने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे पर सहायक लोको पायलट, गाड़ी प्रबंधक, प्वाइंटस मैन, स्टेशन मास्टर, ट्रैकमेन्टेनर आदि विभिन्न पदो कार्यरत 30 महिला कर्मचारियों को 11 मार्च, 2024 को महाप्रबंधक सभाकक्ष में पुरस्कृत कर सम्मानित किया।इस अवसर पर महाप्रबंधक ने महिला कर्मचारियो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिला कर्मियों को अपना सर्वोत्तम योगदान देते हुए रेल सेवा करनी चाहिए जिससे उनकी एक अलग पहचान बने और लोगो में यह संदेश जाए कि महिलाए हर क्षेत्र में अपने कार्य का निर्वहन कर रही हैं। इस दौरान महाप्रबंधक सुश्री माथुर ने महिला कर्मचारियो की समस्यायों से अवगत हुई एवं इस सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।ज्ञातव्य है कि महाप्रबंधक सुश्री माथुर ने जयपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के कार्यकाल के दौरान गांधी नगर जयपुर स्टेशन को पूर्ण रूप से महिला मुख्य लाइन स्टेशन के रूप में सफलतापूर्वक संचालित कराया।इस अवसर पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डाॅ0 लक्ष्मी गुंजियाल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीति वर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/लखनऊ श्रीमती मानसी मित्तल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/इज्जतनगर श्रीमती नीतू, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/लखनऊ श्रीमती शिल्पी कन्नौजिया सहित वरिष्ठ महिला अधिकारी उपस्थित थी। कार्यक्रम की संचालन श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने की।
Instagram
WhatsApp