

Related Posts

विकास भवन में रामवीर को दी गई सेवा निवृत पर विदाई
अलीगढ़ 06 नवंबर रजनी रावत।जिला विकास कार्यालय में कार्यरत रामवीर को जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने सेवानिवृत्ति पर उनको विदाई देते हुए माला पहनाकर, शॉल ओड़ाकर एवं राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। डीडीओ श्री आर्य ने सकुशल सेवानिवृत होने पर बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने कहा कि मैं हर दुःख-सुख में परिवार के साथ रहूंगा। उन्होंने इस अवसर पर 300 दिन का अर्जित अवकाश का पत्र भी दिया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुशीला देवी एवं प्रशासनिक अधिकारी नेक बहादुर ने अपने संबोधन में रामवीर के कार्य एवं व्यवहार की सराहना की। कार्यक्रम में स्टाफ द्वारा कंबल, घड़ी, सफारी सूट, श्रीमद भगवत गीता, वाटर बॉटल भेंट स्वरूप दी। सुशीला देवी ने उनकी पत्नी सावित्री देवी को साड़ी दी तथा सभी परिजनों- समधी,भाभी, पुत्र-पुत्री, पुत्रवधू एवं दामाद का माला पहनकर स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन करते हुए लेखा संवर्ग के प्रदेश संरक्षक राजेश गौड़ ने बताया कि रामवीर का कार्य व्यवहार बहुत ही उत्कृष्ट श्रेणी का रहा। वे कर्मठ, ईमानदार एवं सौम्य व्यवहार की व्यक्ति हैं। उनकी कार्यशैली से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में सुनील कनौजिया, सगीरूद्दीन, बृजभूषण शर्मा, वीरेंद्र सिंह, उर्मिला देवी, रित्वी शर्मा, प्रीति सिंह, सनी, धर्मेंद्र सिंह, नईम, जफर, विक्रम सिंह, अनीता शर्मा, अर्जुन, हरेंद्र, शुभम, बॉबी, राजेश, आशीष शर्मा, सूर्यांश सिंह, राशिद एवं रामजीलाल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। Share on FacebookTweetFollow usSave

परिवहन विभाग में अधिकारियों को मिले उपकरण
अलीगढ़ 09 अप्रैल रजनी रावत।(सू0वि0): संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार शाह ने अधीनस्थ अधिकारियों को कम्प्यूटर, लैपटॉप एवं ब्रेथ एनलाइजर प्रदान किए। बुधवार को परिवहन कार्यालय में प्रवेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को एक लैपटॉप, डॉ० ज्योति मिश्रा, यात्रीकर अधिकारी को एक ब्रेथ एनालाइजर, सतेन्द्र कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एटा को एक लैपटॉप एवं एक ब्रेथ एनालाइजर, रामबाबू यात्रीकर अधिकारी, हाथरस को एक लैपटॉप एवं ब्रेथ एनालाइजर और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कासगंज को एक कम्प्यूटर, एक लैपटॉप एवं एक ब्रेथ एनालाइजर प्राप्त कराये गये। इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में राजस्व प्राप्ति में प्रथम स्थान प्राप्त होने के दृष्टिगत परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार कार्यालय के सड़क सुरक्षा कक्ष में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ टी पार्टी का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में दीपक कुमार शाह, संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन, सतेन्द्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिाकारी प्रशासन व प्रवर्तन एटा, रामबाबू, यात्रीकर अधिकारी, हाथरस, चम्पालाल, संभाागीय निरीक्षक प्राविधिक एवं कार्यालय के कर्मचारी उपेन्द्र विक्रम सिंह, आयुष भटनागर, राजकुमार भारती, रामपाल सिंह, सैयद वकार मेंहदी जैदी, इफ्राहीम अहमद खां, मसूद अहमद फारूकी, कमलेश शर्मा, पूनम यादव, फूलचन्द्र, पुष्पेन्द्र कुमार, रोहित शर्मा एवं शुभम जायसवाल डीबीए उपस्थित रहे। Share on FacebookTweetFollow usSave

मैं खुद अस्पताल के फर्श पर सोया हूं’, CJI चंद्रचूड़ की डॉक्टरों से अपील, कहा- काम पर लौटिए,
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी गुरुवार को सुनवाई…