ePaper

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बड़ा तालाब का निरीक्षण किया।

रांची : रक्षा राज्य मंत्री सांसद संजय सेठ ने आज बड़ा तालाब का निरीक्षण किया तलब के पानी दूषित होने पर श्री सेठ ने रांची को उपयुक्त को मौके पर बुलाया और इसे अभिलंब ठीक करने को कहा इस तालाब के गंदगी को साफ करने के लिए जो मशीन की आवश्यकता है वह रांची नगर निगम के पास उपलब्ध नहीं होने की बात कही रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मौके पर सीसीएल के सीएमडी से बात कर सीएसआर फंड से सफाई करने वाली नई मशीन उपलब्ध कराने की को कहा जिसकी कीमत लगभग 6 से 7 करोड रुपए हैं जिसे सीएमडी ने तुरंत स्वीकार कर अभिलंब देने की बात कहिए मंत्री संजय सेठ ने रांची के उपयुक्त को कहा अभिलंब कागजी प्रक्रिया पूरा कर सीसीएल के सीएमडी को दे ताकि अविलंब यह मशीन खरीदा जा सके। मंत्री संजय सेठ के प्रयास से यह एक बड़ा काम हुआ है रांची के कई ऐसे तालाब है जहां बरसो से साफ सफाई नहीं हुई है चाहे वह कांके डैम हो या बड़ा तालाब मंत्री सेठ ने कहा बड़ा तालाब हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है इसे हर हाल में इसे सुरक्षित रखा जाएगा।मंत्री श्री सेठ ने रांची झील समिति बचाओ अभियान समिति के लोगों से मिले एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर रांची के उपायुक्त राहुल पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय चुन्नू मिश्रा मुकेश मुक्त नंदू अरोड़ा अमन जयसवाल सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद रहे।
Instagram
WhatsApp