नई दिल्ली, 22 नवंबर
दिल्ली आबकारी घोटाला के आरोपित दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सीबीआई से जुड़े मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। स्पेशल जज एमके नागपाल ने मामले की अगली सुनवाई 22 दिसंबर को करने का आदेश दिया।
आज सीबीआई ने कहा कि आरोपितों की तरफ से ट्रायल में देरी की जा रही है। कोर्ट ने 22 सितंबर को मामले के सभी आरोपितों को जरूरी दस्तावेज देने का निर्देश दिया था। 25 अगस्त को कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को नया बैंक खाता खोलने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी थी। 22 अगस्त को कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए पैसा जारी की इजाजत दे दी थी।
सीबीआई ने इस मामले में 25 अप्रैल को पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें मनीष सिसोदिया के अलावा बुची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपित बनाया गया है। बुची बाबू तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव की बेटी के. कविता के सीए रह चुके हैं। सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।