गोरखपुर, 19 दिसम्बर, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे सिगनल कारखाना की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक, रामवृक्ष बेनापुरी जी की जयंती, विशेष हिंदी कार्यशाला-रेल यात्रा वृत्तांत संबंधी पुरस्कार योजना एव ई-ऑफिस पर महत्वपूर्ण बिंदु तथा गूगल शीट परिचय विषय पर तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन 19 दिसम्बर, 2023 को मुख्य कारखाना प्रबंधक/सिगनल कारखाना, गोरखपुर श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में सिगनल कारखाना, गोरखपुर में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक/सिगनल कारखाना श्री पवन कुमार ने कहा कि मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है कि सिगनल कारखाने में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक, रामवृक्ष बेनापुरी जी की जयंती, विशेष हिंदी कार्यशाला-रेल यात्रा वृत्तांत संबंधी पुरस्कार योजना एवं ई-ऑफिस के महत्वपूर्ण बिंदु तथा गूगल शीट के परिचय विषय पर तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2023-24 में दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी कार्यालयी कार्य राजभाषा हिंदी में करें ।
कार्यक्रम का संचालन श्री बीरेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक कारखाना प्रबंधक/सिगनल कारखाना, गोरखपुर ने किया। इस अवसर पर श्री बीरेश कुमार श्रीवास्तव कहा कि सभी कंप्यूटर प्रयोक्ताओं द्वारा कंप्यूटर पर यूनिकोड में हिंदी के मंगल फोंट में कार्य किया जाए ।
सुश्री सपना खरे, वरिष्ठ अनुवादक ने विशेष हिंदी कार्यशाला में रेल यात्रा वृत्तांत संबंधी पुरस्कार योजना के बारे में प्रकाश डाला एवं ई-ऑफिस महत्वपूर्ण बिंदु तथा गूगल शीट परिचय विषय पर तकनीकी संगोष्ठी का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । श्रीमती अनामिका सिंह, वरिष्ठ अनुवादक द्वारा रामवृक्ष बेनापुरी जी की जयंती के अवसर पर बेनीपुरी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
श्री राम प्रकाश मणि त्रिपाठी, सीसेइं/रिले द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर सिगनल कारखाना के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।