ePaper

रामगढ पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो का कारोबार व तस्करी करने वाले कुख्यात वाँछित 01 अभियुक्त को 02 किलो 193 ग्राम अवैध चरस सहित किया गिरफ्तार ।

फिरोजाबाद 29 फरवरी मुशाहिद अली हाशमी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 71/24 धारा 8/20/29 NDPS ACT का वांछित 01 अभियुक्त वसीम अली उर्फ वसीम चपटा पुत्र निसार अहमद को बीपीएल ग्राउण्ड से बगदाद नगर की ओर जाने वाली सडक पर अधबने मकान के सामने थाना रामगढ फिरोजाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से अलग-अलग अवैध चरस के 5 पैकेट बरामद हुए  जिनमे ( कुल वजन 2 किलो 193 ग्राम) बरामद हुई । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-*
1.वसीम अली उर्फ वसीम चपटा पुत्र निसार अहमद निवासी मोहल्ला शीशग्रान तेलियो वाली गली थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक –*
1.बीपीएल ग्राउण्ड से बगदाद नगर की ओर जाने वाली सडक पर बना अधवना मकान के सामने थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
दिनांक 29-02-2024 ।
*आपराधिक इतिहास गिरफ्तारशुदा अभियुक्त -*
1.मु0अ0स0 71/2024   धारा 8/20/29 NDPS ACT थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 09/24 धारा 323/504/506 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 337/2021 धारा 13 थाना रसूलुपुर फिरोजाबाद ।
4. मु0 अ0स0 0439/2010 धारा 364/364A भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0स0 178/2011 धारा 25 आर्म्स  एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं0 24/04 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
7.मु0अ0सं0 269/07  धारा 307 पुलिस मुठभेढ थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
8.मु0अ0सं0 270/07 धारा 25 आर्म्स एक्ट  थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
9.मु0अ0सं0 005/05 धारा 25 आर्म्स एक्ट  थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 153/08  धारा 384/506 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
11. मु0अ0सं0 235/08  धारा 147/452/504/506/120 बी भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
12. मु0अ0सं0 127/2024 धारा 8/20/29 NDPS ACT ।
*गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीम -*
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. अपराध निरी0 रामप्रवेश थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 मौ0 अकरम थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5. है0का0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. का0 1330 योगेन्द्र कुमारथाना रामगढ फिरोजाबाद ।
Instagram
WhatsApp