ePaper

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के नेतृत्व में युवाओं को मिलेगा उचित प्लेटफार्म:-मोहम्मद फैसल

(पश्चिम बंगाल का युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद मोहम्मद फैसल पहुंचे दार्जिलिंग)

(दार्जिलिंग)

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद फैसल अहमद ने कहा कि राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के नेतृत्व में युवाओं को शानदार प्लेटफार्म मिल रहा है जो स्वागत योग्य है। पश्चिम बंगाल में संगठन को मजबूत करने तथा सदस्यता अभियान जैसे कार्यक्रम की चर्चा पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के साथ बैठक तथा रणनीति बनाई गई है।श्री अहमद ने कहा कि मैं पार्टी का वफादार कार्यकर्ता हूं और इसका ही इनाम हमें मिला है।मैं प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करूंगा और राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस में जमीनी तथा मजबूत साथियों को जोड़ा जाएगा, साथ ही प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की जाएगी और 50000 युवा साथियों को संगठन से जोड़ा जाएगा क्योंकि बंगाल में सत्ताधारी दल के लोग हमारे युवा साथियों की आवाज को दबाने का काम किया है, युवाओं के नाम पर सिर्फ चुनाव में ही काम लेते हैं लेकिन युवाओं के भविष्य के लिए तथा बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई भी कार्य राज्य सरकार ने नहीं किया है। युवा बेरोजगार पढ़ लिखकर घर में बैठे हैं और राज्य सरकार सिर्फ युवाओं के साथ खिलवाड़ अब तक करते आ रहा है। राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, के मुद्दे पर आंदोलन जल्द शुरू करेगी। नई दिल्ली में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के साथ बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल के लिए कई दिशा निर्देश हमें मिले हैं जिसे मैं पालन करूंगा। पूरे देश में युवाओं के हित में आवाज उठाने वाले धीरज शर्मा के अनुभव का फायदा हमें जरूर मिलेगा। हमने राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष धीरज शर्मा जी को बंगाल के दौरे पर आमंत्रित भी किया है तथा राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रभारी जल्द से जल्द बंगाल के दौरे पर आएंगे तथा संगठन को लेकर बैठक की जाएगी। नई दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद फैसल अहमद का स्वागत धूमधाम से किया। इस दौरान मोहम्मद फिरदौस, अजय गुरुंग, सुनील थापा, मोहम्मद रियाज, सतीश मंडल, सुभाष चक्रवर्ती इत्यादि एयरपोर्ट पर मौजूद दिखे।

Instagram
WhatsApp