रांची : रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी को उनके द्वारा किए गए सामाजिक एवम धार्मिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए इंडिया नेशनल अवॉर्ड के स्मृति चिन्ह से पुलिस पब्लिक रिपोर्टर के शाहिद खान और समीर हेज़ाजी ने सम्मानित किया. इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, उप सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ कमिटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.ज्ञात हो कि रांची के रेडिसन ब्लू में 3 मार्च को पुलिस पब्लिक रिपोर्टर द्वारा इण्डिया नेशनल अवॉर्ड आयोजित हुआ जिसमे देश के अलग अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले महानुभाव को सम्मान प्रदान किया गया था।
